Advertisment

Samsung ने किफायती Galaxy A03s किया लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए03 एस (Samsung Galaxy A03s) स्मार्टफोन तीन कलर में ऑप्शन काला, नीला और सफेद में उपलब्ध है. यह खुदरा स्टोर, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
सैमसंग गैलेक्सी ए03 एस (Samsung Galaxy A03s)

सैमसंग गैलेक्सी ए03 एस (Samsung Galaxy A03s) ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपना किफायती सैमसंग गैलेक्सी ए03 एस (Samsung Galaxy A03s) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी ए03 एस स्मार्टफोन दो स्टोरेज विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये तय की है. गैलेक्सी ए03एस के 3 जीबी प्लस 32जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. यह फोन तीन कलर में ऑप्शन काला, नीला और सफेद में उपलब्ध है. यह खुदरा स्टोर, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6,399 रुपये में इस कंपनी ने लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, खरीदारी पर मिल रहा है बंपर ऑफर

ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है Galaxy A03s
गैलेक्सी ए 03 एस में 6.5-इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है जो स्पष्टता प्रदान करता है. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन देखने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है. गैलेक्सी ए03 एस ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है जो आपको तेज और स्पष्ट शॉट लेने की सुविधा देता है. पीछे की तरफ, इसमें 13एमपी का मुख्य कैमरा, 2एमपी का मैक्रो और 2एमपी का डेप्थ कैमरा है. 5एमपी का फ्रंट कैमरा है जो लाइव फोकस, बिल्ट-इन फिल्टर और विभिन्न कैमरा मोड के साथ आता है ताकि आप बेहतरीन सेल्फी ले सकें. स्मार्टफोन उन्नत ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 5000 एमएएच बैटरी द्वारा संचालित है.

यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी के साथ Oppo A16s स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

गैलेक्सी ए 03 एस एंड्रॉइड 11 और वन यूआई 3.1 कोर का समर्थन करता है जो रात के समय एक आरामदायक देखने के अनुभव के लिए नाइट मोड के साथ अलग से देखने और बातचीत की पेशकश करता है. यह साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. स्मार्टफोन प्रीमियम सैमसंग सेवाओं का भी समर्थन करता है जिसमें एक सहज अनुभव के लिए सैमसंग हेल्थ, सैमसंग सदस्य और स्मार्ट स्विच शामिल हैं. - इनपुट आईएएनएस

यह भी पढ़ें: रेडमी 10 कई खूबियों के साथ होगा लांच, शाओमी का एमआई पैड-5 अगले माह

HIGHLIGHTS

  • सैमसंग गैलेक्सी ए03एस के 3 जीबी प्लस 32जीबी वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये 
  • Galaxy A03s के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये
samsung samsung galaxy Samsung Galaxy A03s Samsung Galaxy A03s Price Samsung Galaxy A03s Specifications सैमसंग गैलेक्सी ए03एस
Advertisment
Advertisment
Advertisment