सैमसंग ने 'मॉन्स्टर' बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया

सैमसंग ने गुरुवार को अपने मशहूर गैलेक्सी एम सीरीज का विस्तार करते हुए एम51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया. यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000एमएएच की बैटरी लगी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
samsung

सैमसंग ने 'मॉन्स्टर' बैटरी के साथ गैलेक्सी एम51 भारत में लॉन्च किया( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को अपने मशहूर गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M Series) का विस्तार करते हुए एम51 स्मार्टफोन (M51 Smartphone) भारत में लॉन्च किया. यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000एमएएच की बैटरी लगी है. गैलेक्सी एम51 की कीमत 6जीबी-128जीबी वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये है जबकि इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.

यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर से बिक्री के लिए एमेजॉन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से सुसज्जित है. इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म उपयोग में लाया गया है.

इस फोन में क्वॉड कोर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर 64एमपी का है जबकि इसके अलावा 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5एमपी का डेडिकेटेड मैक्रो लेंस और 5एमपी का डेप्थ लेंस है. इसमें 32एमपी का एक फ्रंट कैमरा है.

Source : IANS

samsung samsung galaxy सैमसंग Samsung Galaxy M51 सैमसंग गैलेक्‍सी Galaxy M5151 Smartphone M51 Monster Battery गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment