भारत में Samsung Neo QLED TV की नई रेंज लॉन्च, जानिए कीमत

नियो क्यूएलईडी (Samsung Neo QLED TV) 8के टीवी दो मॉडल क्यूएन800ए 75-इंच साइज के साथ और क्यूएन900ए 85-इंच साइज में उपलब्ध होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Samsung Neo QLED TV

Samsung Neo QLED TV ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने भारत में 99,990 रुपये से अपनी अल्ट्रा-प्रीमियम नियो क्यूएलईडी टीवी (Samsung Neo QLED TV) रेंज लॉन्च की, जो बेजल-लेस इन्फिनिटी वन डिजाइन और ट्रू-टू-लाइफ पिक्च र क्वालिटी को सपोर्ट करती है. नियो क्यूएलईडी 8के टीवी दो मॉडल क्यूएन800ए 75-इंच साइज के साथ और क्यूएन900ए 85-इंच साइज में उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2021 नियो क्यूएलईडी 4के टीवी ( 2021 Neo QLED TV) लाइनअप भी दो मॉडल में उपलब्ध होगी, जिसमें क्यूएन85ए 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच में और क्यूएन90ए 85-इंच, 65-इंच, 55-इंच और 50-इंच में उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime म्यूजिक ने भारत में यूजर्स के लिए लॉन्च किया पॉडकास्ट

कैशबैंक और सस्ती EMI का फायदा भी उठा सकते हैं उपभोक्ता
निओ क्यूएलईडी टीवी (Neo QLED TV) का चयन करने वाले उपभोक्ता गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस (Samsung Galaxy Tab S7+), गैलेक्सी टैब एस 6 लाइट एलटीई (Galaxy Tab S6 Lite LTE), 20,000 रुपये तक का कैशबैक और 15 से 18 अप्रैल के बीच 1,990 रुपये से कम की ईएमआई जैसी पेशकशों का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Apple का आगामी इवेंट 20 अप्रैल को होगा, Siri ने किया खुलासा

सैमसंग इंडिया (Samsung India) में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राजू पुलन ने एक बयान में कहा कि नियो क्यूएलईडी टीवी के साथ क्यूएलईडी टीवी की अलगी पीढ़ी को लेकर हम ऐसे सफल एन्हांसमेंट दे रहे हैं, जो उपभोक्ताओं को इमर्सिव टीवी देखने की पूरी शक्ति को अनलॉक करने की अनुमति देते हैं.

यह भी पढ़ें: Lenevo ने वैश्विक पीसी बाजार का नेतृत्व किया, दूसरे स्थान पर रही एचपी

नियो क्यूएलईडी टीवी (Smart TV) में क्वांटम मिनी एलईडी तकनीक है, जो रेगुलर एलईडी से 40 गुना छोटी है, जिससे डिवाइस को ठीक तरह से लाइट और कॉन्ट्रास्ट की सुविधा मिलती है. कंपनी के अनुसार, इस टीवी सीरीज में सटीक और शानदार एचडीआर अनुभव मिलता है.

यह भी पढ़ें: ताइवान की झील में एक साल पहले गिरा आईफोन मिला, सही तरीके से कर रहा काम

HIGHLIGHTS

  • 2021 नियो क्यूएलईडी 4के टीवी ( 2021 Neo QLED TV) लाइनअप भी दो मॉडल में उपलब्ध होगी
  • नियो क्यूएलईडी 8के टीवी दो मॉडल क्यूएन800ए 75-इंच साइज के साथ और क्यूएन900ए 85-इंच साइज में उपलब्ध होगा
samsung Smart TV Samsung Mini LED TV Samsung Neo QLED TV Samsung TV QLED TV Neo QLED TV
Advertisment
Advertisment
Advertisment