सैमसंग (Samsung) ने यहां चल रहे अपने 'अनपैक्ड' आयोजन में गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 स्मार्टवॉच (Galaxy watch active 2 smartwatch) का विशेष अंडर आर्मर एडिशन लांच किया, जिसकी कीमत सामान्य एडिशन के 309 डॉलर से 30 डॉलर ज्यादा है. अंडर आर्मर अमेरिकी फुटवेयर और स्पोर्ट्स एपेरल बनाने वाली कंपनी है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मोबाइल कम्यूनिकेशंस बिजनेस के प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी टीम के प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वोनचेओल चाई ने बुधवार को कहा, 'मैं अंडर आर्मर के एथलेटिक साहस को खासतौर से गैलेक्सी यूजर्स के लिए लाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें: Samsung ने Galaxy Note10 स्मार्टफोन्स से परदा हटाया
वायरलेस चार्जिग की सुविधा के साथ ही यह वॉच कई प्रीलोडेड सॉफ्टवेयर्स के साथ आता है, जो अंडर आर्मर के फिटनेस इकोसिस्टम के साथ समेकित है. इस स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स में केडेंस आधारित रियल टाइम कोचिंग और दुनिया के सबसे बड़े फिटनेस समुदाय तक बिल्ट इन मैपमाईरन एप द्वारा पहुंच शामिल है.
और पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी नोट10 69,999 रुपये, नोटप्लस 79,999 रुपये में खरीदें
यह स्मार्टवॉच एंड्रायड के साथ आईओएस से भी संगत है और हार्ट रेट मॉनिटर, इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम, एक्सेरेलोमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर से लैस है. यह वॉच ब्लैक और मॉड ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा.