दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung इस महीने Galaxy A72 के रूप में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित One UI 3.0 पर यह स्मार्टफोन काम करेगा. Samsung Galaxy A 72 में 8 GB RAM के साथ Snapdragon 720G Processor हो सकता है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ होगा. फुलएचडी+ वाला यह डिस्प्ले इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आने वाला है.
इस स्मार्टफोन को पिछले माह सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) और FCC (फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन) पर स्पॉट किया गया था. सैमसंग रशिया और सैमसंग कैरिबियन की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है.
Samsung Galaxy A72 इससे पहले लांच हुए Samsung Galaxy A71 का सक्सेसर स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 25W के चार्जर से लैस होकर मिलेगी. Samsung Galaxy A71 में 4,500mAh की बैटरी और 25 वॉट का चार्जर मिलता है.
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy A72 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सुपर वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है. कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल की प्राइस 449 यूरो (करीब 39 हजार रुपये) होगी.
Source : News Nation Bureau