S-Pen के साथ Samsung अगले साल लांच कर सकता है यह स्‍मार्टफोन

सैमसंग (Samsung) 2021 में S21 स्‍मार्टफोन लांच कर सकती है. बताया जा रहा है कि S21 फोन में S-पेन सपोर्ट दिया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 को गैलेक्सी S20 का सक्‍सेसर माना जा रहा है, जो S पेन के साथ आने वाला है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
galaxy 21

S-Pen के साथ Samsung अगले साल लांच कर सकता है यह स्‍मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) 2021 में S21 स्‍मार्टफोन लांच कर सकती है. बताया जा रहा है कि S21 फोन में S-पेन सपोर्ट दिया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 को गैलेक्सी S20 का सक्‍सेसर माना जा रहा है, जो S पेन के साथ आने वाला है. माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 लाइन के तहत तीन डिवाइस लांच करने वाला है, जिसमें एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा शामिल है. एस21 लाइन अप को अगले साल की पहली छमाही में लांच करने की योजना है.

गैलेक्सी S21 को अनबाउंड वैरियंट के साथ कोड किया गया है, जिसमें M1, N2 और O3 शामिल हैं. जाहिर तौर पर O3 मॉडल के साथ S-Pen आ सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि नोट को बंद कर सैमसंग गैलेक्सी अगले साल S-पेन से लैस गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 लांच कर सकता है.

सैमसंग अगर नोट सीरीज को खत्म करता है तो फ्लैगशिप को हर साल लांच करना होगा. सैमसंग फिलहाल हर महीने लगभग 600,000 फोल्डेबल पैनल बनाने में सक्षम है और साल के आखिर तक इसे 10 लाख तक ले जाने की योजना है. बताया जा रहा है कि सैमसंग ने दूसरी तिमाही में लगभग 5.5 करोड़ यूनिट बेचने के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान बनाए रखा.

लीक हुई खबरों की मानें तो अगले फ्लैगशिप फोन Galaxy S21 Ultra में भी कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देने जा रही है. हालांकि, यह नया सेंसर होगा और Samsung S20 Ultra में इस्तेमाल HM1 सेंसर का अपग्रेड वर्जन होगा.

Source : News Nation Bureau

smartphone samsung galaxy सैमसंग सैमसंग गैलेक्‍सी सैमसंग स्‍मार्टफोन स्‍मार्टफोन Samsung S21
Advertisment
Advertisment
Advertisment