Samsung Galaxy S20 : सैमसंग ने मार्च, 2021 से गैलेक्सी एस20 के सभी स्मार्टफोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और अभी हाल ही में कंपनी ने डिवाइसों के कैमरा परफॉर्मेस को सुधारने के लिए एक और सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है. फिलहाल जर्मनी में गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नए सॉफ्टवेयर अपडेट को शुरू किया गया है. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, "इस अपडेट का साइज 500 एमबी के बराबर है और इसका फर्मवेयर वर्जन नंबर जी98एक्सएक्सएक्सएक्सयू7डीयूसी7 है."
इस नए अपडेट के साथ गैलेक्सी एस20 और नोट 20 सीरीज में कम रोशनी की स्थिति में भी पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ गैलेक्सी एस20 और नोट 20 के यूजर्स प्रो मोड का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस अपडेट में नाइट मोड के एक्सपोजर पर भी काम किया गया है. सैमसंग ने गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ कम रोशनी की स्थिति में पोट्रेट मोड को पेश किया है. यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जिसके तहत कैमरे में कई ढेर सारे सुधार किए गए हैं. आने वाले समय में इसे और भी कई क्षेत्रों में लाया जाएगा.
सैमसंग के गैलेक्सी एम-12 ने अमेजन पर पहले दिन बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा
सैमसंग (Samsung) ने घोषणा की कि उसका गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन भारत में पहले ही दिन अमेजन की बेस्टसेलिंग सूची में शीर्ष रैंकिंग वाला स्मार्टफोन बन गया है. कंपनी के अनुसार गैलेक्सी एम 12 बिक्री के 48 घंटों के भीतर ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'गैलेक्सी एम 11 (2020) और गैलेक्सी एम 21 (2020) के उत्तराधिकारी, गैलेक्सी एम 12 ने भी सैमसंग के लिए अपनी श्रेणी में एक नया पहला दिन का बिक्री रिकॉर्ड (Sales Record) बनाया है. बिक्री के पहले दिन गैलेक्सी एम 02एस की तुलना में गैलेक्सी एम 12 की बिक्री 3.65 गुना अधिक हुई, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था.'
दो वेरिएंट में आ रहा गैलेक्सी एम 12
गैलेक्सी एम 12 दो वेरिएंट में आता है. फोन की खासियत 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है. स्मार्टफोन के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये निर्धारित की गई है. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड वाले ग्राहकों के लिए सैमसंग डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और चुनिंदा रिटेल स्टोरों पर 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा.
Source : IANS