दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung के द्वारा एक ऐसे नए स्मार्टफोन Galaxy M62 को पेश किए जाने की बात कही जा रही है, जिसमें 7,000mAH की एक बड़ी सी बैटरी होगी. GSM Arena की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट FCC पर मॉडल कोड SM-E625F/DS के साथ स्पॉट किया गया, जिसे पहले Galaxy F62 नाम दिया गया था.
Galaxy M62 के बारे में पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि यह कोई टैबलेट होगी, जबकि FCC की साइट पर मौजूद एक डॉक्यूमेंट में इसे एक मोबाइल फोन बताया गया. Samsung Galaxy M62 को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Samsung Galaxy M51 के बाद पेश किया जाने वाला मॉडल होगा और इसे इस साल में कभी भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
इसमें 7,000mAH की एक बड़ी बैटरी होने के साथ 25 वार्ट का फास्ट चार्जर भी होगी, जो टाइप-सी USB पोर्ट के साथ कनेक्ट होकर फोन को जल्दी चार्ज करेगा. स्मार्टफोन के साथ एक 3.5 MM का ऑडियो जैक भी मिलेगा.
स्मार्टफोन को शायद 4G LTE, Dual Band Wi-Fi और NFC Support के साथ पेश किया जाएगा. डिवाइस में 6GB RAM के साथ Axinos 9285 प्रोसेसर होगा. इसके Android 11 पर रन करने की बात कही जा रही है.
Source : IANS