10,000 से भी कम कीमत में नए साल का पहला बजट स्‍मार्टफोन लांच करने जा रही Samsung

नए साल यानी 2021 का पहला स्‍मार्टफोन सैमसंग (Samsung) अगले हफ्ते लांच करने जा रही है. सैमसंग अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M02s स्‍मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लांच करने की योजना पर काम कर रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
WhatsApp Image 2021 01 03 at 20 47 38

10,000 से भी कम कीमत में नए साल का पहला स्‍मार्टफोन लांच करेगी सैमसंग( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

नए साल यानी 2021 का पहला स्‍मार्टफोन सैमसंग (Samsung) अगले हफ्ते लांच करने जा रही है. सैमसंग अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M02s स्‍मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लांच करने की योजना पर काम कर रही है. इस नए स्‍मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम बताई जा रही है. वैसे तो आधिकारिक रूप से सैमसंग ने इस स्‍मार्टफोन को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन इसकी कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं. इस स्‍मार्टफोन के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, 6.5 इंच का डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर होगा. 

Samsung Galaxy M02s को 3GB+32GB और 4GB+64GB वैरिएंट में पेश किया जाएगा. अभी फोन की लांचिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इसकी लांचिंग हो जाएगी. यह भी पता चला है कि यह स्‍मार्टफोन अमेज़न एक्सक्लूसिव होगा.

Samsung Galaxy M02 को भारत में काफी समय से लांच करने की बात सामने आ रही थी. सैमसंग इंडिया के सपोर्ट पेज पर भी इस स्‍मार्टफोन को लिस्ट किया गया था और सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी इस स्‍मार्टफोन को स्पॉट किया गया था. Samsung Galaxy M02 को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है. अब कहा जा रहा है कि Galaxy M02 को ही भारत में Galaxy M02s के तौर पर पेश किया जाएगा. 

Galaxy M02s को Galaxy M01 का अपडेट वर्जन होगा, जिसे भारत में 7,999 रुपये में लांच किया गया था. Galaxy M01 के फीचर की बात करें तो 4000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा, 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 3GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Source : News Nation Bureau

samsung Samsung Smartphone samsung galaxy सैमसंग Budget Smartphone सैमसंग स्‍मार्टफोन Galaxy M02s
Advertisment
Advertisment
Advertisment