सैमसंग (Samsung) भारत में अगले हफ्ते एफ-सीरीज के दो स्मार्टफोन्स (Samsung Smartphone) को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. इनमें गैलेक्सी एफ12 (Samsung Galaxy F12) की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच में होगी, जबकि गैलेक्सी एफ02एस (Samsung Galaxy F02s) की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. इंडस्ट्री ये जुड़े सूत्रों ने गुरुवार को बताया, गैलेक्सी एफ12 को 48एमपी कैमरा, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 6000एमएएच की बैटरी संग पेश करने की बात कही जा रही है. यह 8एनएम एक्सिनॉस प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो गैलेक्सी एफ12 को अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है. गैलेक्सी एफ02एस में एक 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले और 15वार्ट फार्स्ट चार्जिग के साथ एक 5000 एमएएच की बैटरी के होने की संभावना है. गैलेक्सी एफ12 और गैलेक्सी एफ02एस दोनों को ही प्रीमियम हेज और मैट फिनिश में पेश करने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें: Asus ने जेनबुक, वीवोबुक लैपटॉप लॉन्च किए, जानिए खासियत
गूगल अमेरिका में इस महीने से खोल सकता है अपने ऑफिस
गूगल का मकसद अमेरिका में इस महीने से अपने कार्यालयों को खोलने का है. ऐसे में जिनकी इच्छा हो, वे ऑफिस आकर अपना काम कर सकते हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ऊबर जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आने वाले महीनों में अपने परिसरों और मुख्यालयों को दोबारा खोलने का प्लान बना रही हैं और इसी के मद्देनजर गूगल ने अपना यह फैसला लिया है. द वर्ज के मुताबिक, गूगल की योजना अप्रैल में एक सीमित कार्यक्षमता के साथ अपने कार्यालयों को खोलने का है.
गूगल ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, कुछ विशिष्ट मानदंडों के आधार पर कार्यालय अप्रैल में खोले जा सकते हैं, जिनमें वैक्सीन की उपलब्धता में अधिकता और कोविड-19 के मामलों में गिरावट शामिल हैं. गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस दौरान तीन दिन कर्मियों को ऑफिस आकर काम करना होगा और बाकी दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी, ऐसे में काम पर लौटना उनके लिए सुरक्षित होगा.
HIGHLIGHTS
- गैलेक्सी एफ02एस में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, 15वार्ट फार्स्ट चार्जिग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी
- गैलेक्सी एफ12 और गैलेक्सी एफ02एस दोनों को ही प्रीमियम हेज और मैट फिनिश में पेश हो सकता है