Advertisment

Samsung Valentine’s Day Offer : स्‍मार्टफोन और टैब पर भारी छूट, पाएं 10 हज़ार तक के कैशबैक

वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर सैमसंग (Samsung) ने सैमसंग डेज़ सेल (Samsung Days Sale) का ऐलान किया है. इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स (Samsung Galaxy Smartphones) और टैबलेट (Samsung Tabs) पर कंपनी भारी छूट दे रही है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Samsung Days Sale

Samsung स्मा‍र्टफोन और टैब पर भारी छूट, पाएं 10 हज़ार तक के कैशबैक( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर सैमसंग (Samsung) ने सैमसंग डेज़ सेल (Samsung Days Sale) का ऐलान किया है. इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स (Samsung Galaxy Smartphones) और टैबलेट (Samsung Tabs) पर कंपनी भारी छूट दे रही है. 9 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2021 तक आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स पोर्टल और लीडिंग ऑउटलेट से इस छूट का लाभ उठाया जा सकता है. Samsung Days Sale में आप Galaxy नोट 10 लाइट, गैलेक्सी S10 लाइट, गैलेक्सी A71, गैलेक्सी A51, गैलेक्सी A31, गैलेक्सी A21s, गैलेक्सी M51, गैलेक्सी M31s, गैलेक्सी M31, गैलेक्सी M21, गैलेक्सी F41 और गैलेक्सी M11 पर 10% के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. 

10% के कैशबैक का लाभ केवल क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर उपलब्ध है. डेबिट कार्ड से खरीदारी पर EMI की सुविधा दी जा रही है. ग्राहकों को इसके लिए कोटक बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. ग्राहकों को गैलेक्‍सी टैब्‍स पर छूट का लाभ उठाने के लिए HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज करना होगा. अडिशनल बेनिफिट तौर पर 10,000 रुपये का इकोसिस्टम बंडल ऑफर का भी लाभ आप उठा सकते हैं.

ग्राहकों को गैलेक्सी टैब  S7+ पर 10,000 रुपये के कैशबैक के साथ कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी, वहीं गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. Galaxy Tab S7 पर 9,000 रुपये का कैशबैक और इकोबंडल सिस्टम ऑफर में कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट दी जा रही है. 

गैलेक्सी Tab S6 Lite पर 3 हज़ार रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही इकोबंडल सिस्टम ऑफर के तहत गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये की छूट के अलावा गैलेक्सी A7 पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इकोसिस्टम बंडल सिस्टम के तहत बुक कवर पर 3500 रुपये की छूट और गैलेक्सी Buds+ पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

इससे पहले 9 फरवरी को सैमसंग ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 को पहली फ्लैश सेल (Flash Sale) के लिए उपलब्‍ध कराया था. वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, डुअल कैमरा, पतला बेज़ल और इसकी 5000mAh की बैटरी इस स्‍मार्टफोन के खास फीचर हैं. स्‍मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये में रखी गई है, लेकिन कंपनी इंट्रोडक्टरी प्राइज़ के तहत अभी इस स्‍मार्टफोन को 6,799 रुपये में बेच रही है. Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी V डिस्प्ले होगा, वहीं प्रोसेसर के तौर पर इस स्‍मार्टफोन में MediaTek सपोर्ट दिया गया है. Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI पर काम करेगा.

Source : News Nation Bureau

smartphone samsung Samsung Smartphone Tablets Samsung Galaxy Tab
Advertisment
Advertisment
Advertisment