Advertisment

Samsung इस हफ्ते लॉन्च करेगा Galaxy A42 5G स्मार्टफोन

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics ने कहा है कि गैलेक्सी ए42 5जी (Samsung Galaxy A42 5G) स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (29183.20 रुपये) रखी गई है, जो दक्षिण कोरिया में 5जी स्मार्टफोन के अन्य मॉडलों में सबसे सस्ता है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Samsung Galaxy A42 5G

Samsung Galaxy A42 5G ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) की तरफ से सोमवार को कहा गया कि कंपनी द्वारा इस हफ्ते दक्षिण कोरिया में किफायती दर पर एक नए 5जी (Samsung Galaxy A42 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (29183.20 रुपये) रखी गई है, जो दक्षिण कोरिया में 5जी स्मार्टफोन के अन्य मॉडलों में सबसे सस्ता है. इसे शुक्रवार जारी किया जाएगा. ए42 5जी को बीते साल यूरोप और दक्षिणपूर्व एशिया के कुछ चुनिंदा बाजारों में पहले से उपलब्ध करा दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले है। इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ 48एमपी का मेन कैमरा और वहीं शानदार सेल्फी के लिए 20 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5एमपी का डेप्थ सेंसर और 5एमपी का मैक्रो लेंस दिया गया है.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसमें 4 गीगाबाइट (जीबी) रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 1 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एस 21 सीरीज लॉन्च की, जानिए खासियत

वेस्टर्न डिजिटल ने लॉन्च किए सैनडिस्क के दो नए पोर्टेबल एसएसडी

हार्ड डिस्क ड्राइव और डेटा स्टोरेज कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने सोमवार को अपने दो नए सैनडिस्क पोर्टेबल एसएसडी लॉन्च किए, जिनका मकसद पहली जेनरेशन के मुकाबले लगभग दोगुना स्पीड प्रदान करना है। कंपनी के मुताबिक, सैनडिस्क एक्सट्रीम और सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ पोर्टेबल एसएसडी का निर्माण नए जमाने की हाई-क्वॉलिटी कंटेंट की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है. सैनडिस्क एक्सट्रीम के 500 जीबी की कीमत 7,999 रुपये, 1 टीबी की कीमत 12,999 रुपये और 2 टीबी की कीमत 27,499 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: एप्पल ने आईमैक प्रो को बंद किया, सिर्फ अंतिम आपूर्ति होगी उपलब्ध

इसी के साथ सैनडिस्क एक्सट्रीम पीआरओ के 1 टीबी की कीमत बाजार में 19,999 रुपये है और 2टीबी की कीमत 34,999 रुपये है और इसके भी 4टीबी मॉडल को अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया जाएगा. वेस्टर्न डिजिटल इंडिया में सेल्स विभाग के निदेशक खालिद वानी ने अपने दिए एक बयान में कहा, "सेगमेंट में एसएसडी की नई रेंज के साथ हमने नई एनवीएमई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्पीड के मामले में बाजी मार ली है और अपने डिजाइन में हमने मजबूत सामग्री का उपयोग किया है ताकि ये दिखने में ट्रेंडी भी लगे और टिकाऊ भी हो. इससे हमें भारी-भरकम फाइलों को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने में मदद मिलेगी.

HIGHLIGHTS

  • सैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी स्मार्टफोन की कीमत 400 डॉलर (29183.20 रुपये) रखी गई है
  • योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है

Source : IANS

स्मार्टफोन samsung Samsung India Samsung Electronics सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स Samsung Galaxy A42 5G Samsung Galaxy A42 Samsung Galaxy A42 5G Price
Advertisment
Advertisment