सैमसंग पेंटा कैमरा सेटअप वाला पहला स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले साल जून तक सैमसंग का पेंटा कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A72 बाजार में आ जाएगा. उम्मीद है कि Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट का फोन होगा. Galaxy A72 इस साल की शुरुआत में लांच हुए Galaxy 71 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन माना जा रहा है.
दक्षिण कोरिया की संस्था The Elec की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy A72 में पेंटा-कैमरा सेटअप होगा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.
Galaxy A72 में 32MP का सेल्फी कैमरा होने की बात भी कही जा रही है. Samsung Galaxy S72 पेंटा कैमरा सेटअप वाला पहला फोन नहीं होगा. Nokia 9 PureView में पहले ही पांच कैमरे वाला कैमरा सेटअप दे दिया गया है.
Source : News Nation Bureau