Advertisment

इस साल 8 लाख गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 स्मार्टफोन बनाएगी सैमसंग

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने कहा है कि वह इस साल 8 लाख गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 (Galaxy Z Fold 2) फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) बनाएगा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
2

इस साल 8 लाख गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 स्मार्टफोन बनाएगा सैमसंग( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने कहा है कि वह इस साल 8 लाख गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 (Galaxy Z Fold 2) फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) बनाएगा. कम्पनी ने साफ किया है कि वह एक्सपेंडेड लाइनअप के साथ इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बढ़ाना चाहता है और इसी कारण उसने यह लक्ष्य रखा है. सोनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री के अंदर के लोगों ने गुरुवार को कहा कि सैमसंग इस साल सात से आठ लाख गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 स्मार्टफोन बनाएगा. सैमसंग ने इससे पहले गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था और उसके लॉन्च के पहले साल में इतने स्मार्टफोन्स का उत्पादन नहीं किया गया था.

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 स्मार्टफोन का उत्पादन न सिर्फ दक्षिण कोरिया में करेगा बल्कि उसने वियतनाम और ब्राजील में भी इसके उत्पादन का प्लान तैयार कर रखा है. सैमसंग ने मंगलवार को अपना तीसरा फोल्डेबल डिवाइस-गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 लॉन्च किया था. इस शानदार फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है. साथ ही इसका मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच का है. सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मुख्य स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी उन्नत है. यह फोन 12जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है.

गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 4500एमएएच की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में शक्तिशाली है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इससे पहले कम्पनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज रंगों में उपलब्ध है. यह फोन दुनिया भर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा, जिसमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया प्रमुख है.

फोन को अमेरिका और दक्षिण कोरिया में 18 सितम्बर से हासिल किया जा सकता है, जबकि इसकी प्री बुकिंग एक सितम्बर से शुरू हो गई है. नए डिवाइस में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर लगे हैं. रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10एक्स जूम उपलब्ध है.

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 Samsung Electronics Foldable Smartphone सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स Galaxy Z Fold 2 फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment