सैमसंग कंपनी आज तीसरे फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 2 को लॉन्च करने वाली है. शाम 7.30 बजे फोन को लॉन्च किया जाएगा. पिछले महीने सैमसंग ने Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन का टीजर दिखाया था. आज कंपनी इसके स्पेसिफिकेशंस और भारत में कीमत के बारे में भी बताएगी.
यह भी पढ़ें: Apple अक्टूबर में एअरटैग्स, वॉच सीरीज 6 कर सकता है लॉन्च
वैश्विक स्तर पर आज लॉन्च होने जा रहे सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन होगा. साथ ही इसका मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच का होगा. इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मुख्य स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी उन्नत होगा.
यह भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स
सूत्रों ने बताया कि यही नहीं, गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 4500एमएएच की बैटरी होगी, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में शक्तिशाली है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कम्पनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है.
Source : News Nation Bureau