Advertisment

9 हज़ार रुपये सस्ता हो गया Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन, जानें नई कीमत और फीचर

पिछले साल अक्टूबर में सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी 20 का फैन एडिशन (Samsung Galaxy S20 Fan Edition) लॉन्च किया था. अब सैमसंग ने इस प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Samsung Galaxy S20 Fan Edition

9 हज़ार रुपये सस्ता हो गया Samsung का यह शानदार स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पिछले साल अक्टूबर में सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी 20 का फैन एडिशन (Samsung Galaxy S20 Fan Edition) लॉन्च किया था. अब सैमसंग ने इस प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. कीमतों में कटौती के बाद यह स्‍मार्टफोन 9000 रुपये सस्‍ता हो गया है. फोन की नई कीमतों के बारे में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन डॉट इन से जानकारी ली जा सकती है. इस स्‍मार्टफोन की रैम 8 जीबी है और 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट इसमें दिया गया है. Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्‍मार्टफोन को पिछले साल 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, पर अब इसे केवल 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्‍मार्टफोन को पांच कलर ऑप्शन Cloud Navy, Cloud White, Cloud Lavender, Cloud Mint और Cloud Red में लांच किया गया था. इस प्रीमियम स्‍मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 1080x2400 पिक्सल्स का है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करने वाले इस स्‍मार्टफोन में एक्सीनॉस 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.

कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस प्रीमियम फोन के रियर पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर उपलब्‍ध कराया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके कैमरे में नाइट मोड फीचर भी दिया गया है, जिससे रात में भी फोटोग्राफी बहुत आसान हो जाती है. 

Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्‍मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस बैटरी का बैकअप बहुत शानदार है और एक बार चार्ज होने के बाद लंबे समय तक यह काम करती है. इस स्‍मार्टफोन को IP68 रेटिंग दी गई है, जो फोन को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है.

कनेक्‍टिविटी के रूप में इस स्‍मार्टफोन में 1.6Gbps LTE की डेटा स्‍पीड, Wi-Fi 6, spot.7 फीचर दिए गए हैं. इस स्‍मार्टफोन को Galaxy Tab S7, Watch Active2, Buds Live और Fit2 sold से कनेक्‍ट किया जा सकता है. 

Source : News Nation Bureau

samsung Samsung Smartphone samsung galaxy Samsung Galaxy S20 Fan Edition
Advertisment
Advertisment
Advertisment