एसके टेलीकॉम और सैमसंग ने मिलकर बनाया एडवांस्ड 5जी क्लाउड सिस्टम

वायरलेस दूरसंचार ऑपरेटर एसके टेलीकॉम ने रविवार को कहा कि कंपनी ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के एक क्लाउड नेटिव कोर नेटवर्क सिस्टम का विकास किया है, जो 5जी की बेहतर सुविधा प्रदान करने में सक्षम है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
samsung galaxy

एसके टेलीकॉम और सैमसंग ने मिलकर बनाया एडवांस्ड 5जी क्लाउड सिस्टम( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वायरलेस दूरसंचार ऑपरेटर एसके टेलीकॉम ने रविवार को कहा कि कंपनी ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर अगली पीढ़ी के एक क्लाउड नेटिव कोर नेटवर्क सिस्टम का विकास किया है, जो 5जी की बेहतर सुविधा प्रदान करने में सक्षम है. एक कोर नेटवर्क किसी टेलीकम्यूनिकेशंस इंफ्रास्ट्रक्च र का मुख्य भाग है, जो मोबाइल ग्राहकों तक सेवाओं को पहुंचाने में कई जरूरी कामों को संभालता है, जिनमें डिवाइस सर्टिफिकेशन और सर्विस मैनेजमेंट की गुणवत्ता इत्यादि शामिल है.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एसके टेलीकॉम ने कहा है कि उनका नवीनतम कोर नेटवर्क इंडस्ट्री में पहला है, जो ग्लोबल वायरलेस मानक संगठन 3जीपीपी से रिलीज 16 के मानकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोगी है.

यह नेटवर्क प्रणाली, जिसे एसके टेलीकॉम ने सैमसंग के साथ दो साल के सहयोग के बाद विकसित किया है, वह क्लाउड नेटिव फॉर्मेट पर आधारित है, जिसके नेटवर्क फंक्शन को बेहतरीन फ्लेक्सिबल स्केलिंग के अनुरूप बदला जा सकता है और सेवा संचार प्रॉक्सी (एससीपी) का उपयोग करता है.

Source : IANS

5G Samsung Electronics SK Telecom Cloud Native Core Network System सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
Advertisment
Advertisment
Advertisment