Honor 20 सीरीज 21 मई को होगा लांच, ये फीचर्स हो सकते है शामिल

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओर हुवाए के सब-ब्रांड हॉनर 21 मई को लंदन में 'हॉनर 20' सीरीज लॉन्च करेगी. कम्पनी ने सोमवार को यह घोषणा की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Honor 20 सीरीज 21 मई को होगा लांच, ये फीचर्स हो सकते है शामिल

Honor 20 सीरीज 21 मई को होगा लांच (फोटो@Honorglobal)

Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओर हुवाए के सब-ब्रांड हॉनर 21 मई को लंदन में 'हॉनर 20' सीरीज लॉन्च करेगी. कम्पनी ने सोमवार को यह घोषणा की. कंपनी ने बताया कि इन स्टमार्टफोन को भारत में आने में थोड़ा समय लगेगा. इससे पहले, कम्पनी 'हॉनर 10' सीरीज लॉन्च कर चुकी है. 'हॉनर 20' सीरीज में हॉनर 20, हॉनर 20 प्रो, हॉनर 20 ए, हॉनर 20 सी और हॉनर 20 एक्स शामिल हो सकती है. हॉनर 20 एक फ्लैशगिप फोन है जिसमें कीरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है. 

माना जा रहा है कि इसमें तीन रियर कैमरा के साथ-साथ 48 एमपी काप प्राइमरी सेंसर, 20 एमपी का सेकेंडरी सैंसर और आठ एमपी का एक अन्य सेंसर शामिल होगा.

गिजमोचीन के अनुसार, 'इस फोन में 32 एमपी का एक सेल्फी कैमरा, 3,650 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई होगा. हॉनर 20 प्रो की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हम एक बड़ी डिसप्ले, एक बड़ी बैटरी और एक अगल कैमरा कॉनफिग्रेसन की उम्मीद कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: 13000 रुपये से कम के ये मोबाइल फोन हैं दमदार, जानें कौन है बेहतर

मार्च में हॉनर ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले '10लाइट' नामक स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत भारत में 11,999 रुपये थी.

Source : IANS

smartphone gadget news Huawei Honor Smartphones honor 20
Advertisment
Advertisment
Advertisment