अगर आपके साथ भी हो रहा है ऐसा तो सावधान, स्मार्टफोन बजा रहा है खतरे की घंटी 

Smartphone Tips And Tricks: कई बार कुछ यूजर्स को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के दौरान इस बात की भनक भी नहीं लगती कि कोई ओर भी उनके स्मार्टफोन पर नजर बनाए हुए है और वे बड़ी परेशानी में पड़ जाते हैं.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Smartphone Tips And Tricks

Smartphone Tips And Tricks( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Smartphone Tips And Tricks: आजकल साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहै हैं, स्मार्टफोन यूजर्स को हैंकिग का ज्यादा खतरा है. कई बार कुछ यूजर्स को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के दौरान इस बात की भनक भी नहीं लगती कि कोई ओर भी उनके स्मार्टफोन पर नजर बनाए हुए है और वे बड़ी परेशानी में पड़ जाते हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में स्मार्टफोन में होने वाली कुछ अलग गतिविधियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए आपको शतर्क होना ही चाहिए.

स्मार्टफोन चार्ज करने पर भी जल्दी बैटरी का डाउन हो जाना
कई बार स्मार्टफोन यूजर्स को फोन की बैटरी जल्दी डेड होने की परेशानी आने लगती है. अगर ऐसा होना हाल- फिलहाल में ही शुरू हुआ है तो आपका स्मार्टफोन भी खतरे की घंटी बजा रहा है. बैटरी के ज्यादा कंज्यूम होने की वजह से ही बैटरी डेड होती है अगर आप फोन का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर रहे हैं तो हैंकिग होने की संभावना हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः Redmi ने लॉन्च किया अपना शानदार Note 11 SE Smartphone! बिकेगा इतनी कीमत पर

इस तरह के कॉल्स और मैसेज का आना
अलग-अलग कंपनियों और अननॉन नंबर से कॉल्स और मैसेज आना भी आम समस्या है. लेकिन अगर ऐसा हद से ज्यादा हो रहा है तो हैकिंग के संकेत हो सकते हैं. इसलिए स्मार्टफोन पर आने वाले अनवानटेड कॉल्स और मैसेज को लेकर शतर्क रहें. गलती से भी अननॉन नंबर से आए किसी लिंक पर क्लिक ना करें.

गूगल अकाउंट के लॉग होने का मैसेज आना
स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो जानकारी होगी कि जब आप दूसरे डिवाइस पर अकाउंट लॉग इन करते हैं तो इसका मैसेज आपके डिवाइस पर भी आता है. अगर आपके स्मार्टफोन पर भी अकाउंट लॉग इन के मैसेज मिलते हैं तो शतर्क हो जाना चाहिए. क्यों कि अगर आपने दूसरे डिवाइस पर अकाउंट लॉग इन नहीं किया है तो यह किसी दूसरे सॉर्स से लॉग इन हो सकता है. इसलिए ऐसी गतिविधी को नजरअंदाज ना करें.

smartphone tips and tricks in hindi Smartphone Tips and Tricks Smartphone Tips And Tricks 2022 Smartphone Hack
Advertisment
Advertisment
Advertisment