Smartphone Tips: स्मार्टफोन हर यूजर की जरूरत है. यह सिर्फ कॉलिंग के जरिए कनेक्ट होने भर की जरूरत नहीं है. स्मार्टफोन बहुत से कामों में कारगर है. घर बैठे राशन, कपड़े ऑर्डर करने से लेकर सारे बिल पेमेंट ऑनलाइन पे करने के लिए स्मार्टफोन ही काम आता है. ऐसे में ये खबर सभी के लिए जरूरी हो जाती है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो सभी करते हैं पर इसका रखरखाव ठीक तरीके से हो इस बात का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है. आइए जानते हैं किन छोटी- छोटी बातों की वजह से स्मार्टफोन को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.
स्मार्टफोन में लगा होना चाहिए कवर
स्मार्टफोन की लुक्स अच्छी हो और स्लिम दिखे इसके लिए बहुत से यूजर फोनकेस का इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसा करना गलत हैं, क्यों फोन का कवर फोन का थोड़ा भारी जरूर करता है पर ये आपके स्मार्टफोन के लिए एक सुरक्षा कवर है. अचानक फोन हाथ से गिरने से स्क्रीन पर आने वाले मोटे खर्चे से बचने के लिए फोनकेस जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध और लॉकडाउन से वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट प्रभावित
प्लेस्टोर से ही करें ऐप्स डाउनलॉड
स्मार्टफोन में ऐप्स को इंस्टॉल करने के लिए प्लेस्टोर का इस्तेमाल करना ही सही माना जाता है. किसी भी अननॉन सॉर्स या लिंक से किसी ऐप को डॉउनलॉड करना आपकी स्मार्टफोन को वायरस के रूप में नुकसान तो पहुंचाएगा ही साथ ही आपकी पर्सनल डिटेल्स भी लीक होने का खतरा बनेगा. इसलिए ऐसी गलती भूल से भी ना करें.
पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें
कई बार यूजर्स फ्री नेट के चक्कर में पड़ पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं होता. पब्लिक यूज में होने से साइबर क्राइम का खतरा बढ़ जाता है. स्मार्टफोन से बैंकिग के साथ- साथ पर्सनल डिटेल्स के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसी गलती से बचें.
HIGHLIGHTS
- स्मार्टफोन का रखरखाव ठीक तरीके से होना जरूरी
- प्लेस्टोर से ही ऐप्स को डाउनलॉड करने में समझदारी
- फोन कवर स्मार्टफोन के लिए उसका सुरक्षा कवर होता है