Advertisment

Apple और Google Photos से iCloud Photos पर स्विच करना हुआ आसान, जानें स्टेप्स

Google और Apple ने एक नया टूल पेश किया है जो गूगल फोटोज से आईक्लाउड फोटोज में फोटो ट्रांसफर करने में मदद करता है. इसे कैसे यूज करना है यहां बताया गया है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Switching from Apple and Google

Apple and Google ( Photo Credit : Social Media)

Apple and Google Photos Transfer : गूगल और Apple ने एक नए टूल की पेशकस की है.  इस टूल से यूजर्स Google फोटो से iCloud फोटो में अपनी सभी इमेज और वीडियो को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह अनाउंसमेंट डेटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट के डेटा ट्रांसफर पहल का एक हिस्सा है जिसका उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर डेटा पोर्टेबिलिटी हासिल करना है, जिससे यूजर्स आसानी से प्लेटफॉर्म पर स्विच कर सकें. यह डेवलप मेंट 2021 में iCloud फोटो से Google फोटो में इमेज और वीडियो को ट्रांसफर करने के लिए एक समान टूल के लॉन्च के बाद हुआ है.

Advertisment

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Google Photos की इस नई फैसिलिटी के साथ अब iCloud पर फोटो ट्रांसफर करना आसान हो गया है. इस प्रोसेज को अलग-अलग स्टेप के जरिए से समझाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं.

Google Photos ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें:

Advertisment

सबसे पहले अपने Google अकाउंट से Google Photos ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करें.

अपने डेटा का बैकअप लें: अब कंफर्म करें कि आपके सभी फोटो और वीडियो Google Photos पर अपलोड हो चुके हैं या नहीं.

डेटा डाउनलोड करें: Google Takeout का यूज करके अपने Google Photos डेटा को डाउनलोड करें.

Advertisment

1 - सबसे पहले Google Takeout पर जाएं.

2 - अब अपने Google आकाउंट से लॉग इन करें.

3 - "Google Photos" ऑप्शन चुनें और "Next step" पर क्लिक करें.

Advertisment

4 - अपनी फाइल प्रकार और डिलीवरी मेथड चुनें और "Create export" पर क्लिक करें.

4 - डाउनलोड की गई फाइल को अनजिप करें.

5- जब Export Process पूरी हो जाती है, तो डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके फाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें.

Advertisment

6 - डाउनलोड की गई जिप फाइल को अनजिप करें.

iCloud पर अपलोड करें;

1 - सबसे पहले iCloud वेबसाइट पर जाएं और अपने Apple ID से लॉग इन करें.

2 - अब "फ़ोटो" ऑप्शन पर क्लिक करें.

3 - "अपलोड" बटन पर क्लिक करें और अनजिप की गई फोटो और वीडियो फाइलें चुनें.

सिंकिंग

आपके चयनित फोटो और वीडियो अब iCloud में अपलोड हो जाएंगे और सभी iCloud से जुड़े उपकरणों पर उपलब्ध होंगे.

Google Photos की इस नई सुविधा ने फोटो और वीडियो को iCloud पर ट्रांसफर करना बेहद आसान बना दिया है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा को अलग-अलग प्लेटफार्मों पर संग्रहीत और प्रबंधित करने में आसानी होती है.

Source : News Nation Bureau

apple tech news transfer images from google photos to icloud transfer images from google photos google photos iCloud Google
Advertisment
Advertisment