Advertisment

24 दिन चलेगी इस फोन की बैटरी, 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल

पोको (Poco) ने भारत में अपना तीसरा स्मार्टफोन Poco M2 Pro लॉन्च कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. फोन के फीचर की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 4 रियर कैमरे और 5000MAh की बैटरी मिलेगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
POCO

24 दिन चलेगी इस फोन की बैटरी, 14 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी सेल( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

पोको (Poco) ने भारत में अपना तीसरा स्मार्टफोन Poco M2 Pro लॉन्च कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. फोन के फीचर की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 4 रियर कैमरे और 5000MAh की बैटरी मिलेगी. पंच-होल डिस्प्ले वाले इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जानें इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में:

यह भी पढ़ें : इंस्‍टाग्राम भारत में लांच करेगा REELS फीचर, टिकटॉक की तरह बना सकेंगे SHORT VIDEO

पोको M2 प्रो को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.

6.67 इंच का डिस्प्ले वाला पोको M2 Pro फुल-HD+ रेजोलूशन (1080x2400 पिक्सल) के साथ उपलब्‍ध होगा. प्रोटेक्‍शन के लिए फोन के फ्रंट, रियर और कैमरा पर कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्लास 5 दिया गया है. Android 10 वाले इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन तीन कलर ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्‍ध होगा.

फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा तो बैक में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के कैमरे में प्रो कलर मोड, प्रो विडियो मोड और RAW मोड भी दिया गया है. सेल्फी के लिए M2 Pro में 16 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें नाइट मोड का भी ऑप्‍शन है.

यह भी पढ़ें : हैकिंग से बचाने के लिए जियो मीट ने जोड़े अतिरिक्‍त सुरक्षा फीचर

फोन अनलॉक करने के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक का फीचर मिलेगा. पावर के लिए फोन में 5000MAh बैटरी दी गई है, जो कि 33W के फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी के दावे को मानें तो यह 24 दिन के स्टैंडबाई, 193 घंटे म्युज़िक+हेडसेट, 11 घंटे PUBG और 44 घंटे VoLTE कॉलिंग के साथ आती है.

Source : News Nation Bureau

smartphone FlipKart POCO POCO M2 PRO 5000MAH Battery
Advertisment
Advertisment
Advertisment