Advertisment

G95 प्रोसेसर वाले दुनिया के पहले स्‍मार्टफोन की सेल 10 सितंबर को, जानें कीमत और खासियत

रियलमी (Realme) ने इसी हफ्ते मिरर सिल्वर और मिरर ब्लू में 7 सीरीज़ के दो फोन लांच किए हैं. फोन में सिर्फ 35 मिनट में फोन फुल चार्ज होने वाली 5000mAh की बैटरी है. साथ ही इसमें लगा प्नोसेसर में काफी एडवांस है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
WhatsApp Image 2020 09 06 at 16 19 07

G95 प्रोसेसर वाले दुनिया के पहले स्‍मार्टफोन की सेल 10 सितंबर को( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

रियलमी (Realme) ने इसी हफ्ते मिरर सिल्वर और मिरर ब्लू में 7 सीरीज़ के दो फोन लांच किए हैं. फोन में सिर्फ 35 मिनट में फोन फुल चार्ज होने वाली 5000mAh की बैटरी है. साथ ही इसमें लगा प्नोसेसर में काफी एडवांस है. 10 सितंबर को इस फोन की पहली सेल रियलमी डॉट कॉम और Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. इस फोन को दो वैरियंट में लांच किया गया है. 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. 6GB+64GB वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये तो 8GB+128GB वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है.

इस फोन में सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो स्टारी मोड, नाइट स्केप, अल्ट्रा वाइड-ऐंगल वीडियो को सपोर्ट करता है. 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी फोन में उपलब्‍ध कराए गए हैं. साथ ही 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.

Realme 7 में दुनिया का पहला G95 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.5 इंच का फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. किनारे पर दिए गए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है. फोन में 90hZ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है.

5000mAh की बैटरी के साथ फोन में 30W Fast Chagring दी गई है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 26 मिनट में यह चार्जर चार्ज को 0 से 50 फीसदी तक ले जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

7वें वेतन आयोग FlipKart फ्लिपकार्ट रियलमी Realme Realme 7 Pro Realme 7 Realme 7 Series Realme 7 Specifications Realme 7Smartphone Sell
Advertisment
Advertisment
Advertisment