पिछले साल यदि आप स्मार्टफोन (Smartphone) नहीं ले पाए हों तो आपके लिए अच्छी खबर है. नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2021 में 4 स्मार्टफोन लांच होने वाले हैं. इनमें शियोमी,(Xiaomi), सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme) जैसी कंपनियों के फोन शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में कुछ बजट स्मार्टफोन होंगे तो कुछ प्रीमियम सेगमेंट के भी स्मार्टफोन्स होंगे. आइए बताते हैं कि जनवरी में कौन-कौन से स्मार्टफोन्स लांच होंगे.
Samsung Galaxy S21
Galaxy S21 सीरीज़ के तीन स्मार्टफोन्स इस महीने Samsung पेश कर सकती है, जिसमें Samsung Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra शामिल हैं. कंपनी ने यूरोप में इन स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है, जिनमें Exynos 2100 चिपसेट लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि भारत और अमेरिका में ये स्मार्टफोन Snapdragon 888 संग लांच हो सकता है.
Xiaomi Mi 10i 5G
5 जनवरी को Xiaomi अपने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले नए फोन को लांच करने जा रही है. Xiaomi Mi 10i 5G नाम का यह नया प्रीमियम स्मार्टफोन नए साल के मौके पर लांच होने जा रहा है. भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत में Xiaomi Mi 10i 5G को लांच किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ (2400 x 1080p) LCD डिस्प्ले के अलावा 120Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 4,820mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 33W MMT फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है.
Realme X7
जनवरी में Realme अपने X7 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है. Realme X7 सीरीज़ में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के अलावा पावरफुल Dimensity 1000+ होगी. बताया जा रहा है कि Realme X7 सीरीज़ की कीमत 25,000 रुपये के अंदर होगी. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
Lava Be U
स्वदेशी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स के बाद अब Lava ने भी स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की तैयारी कर ली है. 7 जनवरी को लावा अपनी BE U सीरीज़ लांच करने जा रही है. सोशल मीडिया में कंपनी #AbDuniyaDekhegi और #ProudlyIndian हैशटैग के साथ टीज़ कर रही है. इस सीरीज़ में कंपनी चार बजट स्मार्टफोन लांच करने जा रही है, जिनकी कीमत 20,000 रुपये के भीतर होगी.
Source : News Nation Bureau