जुलाई के फस्ट वीक में CMF Phone 1 और Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

इस हफ्ते कई बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने फोन लॉन्च करने जा रहे हैं. इनमें कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक के फोन शामिल हैं. यहां उन सभी के डिटेल दिए गए हैं.

author-image
Publive Team
New Update
New smartphones will be launched

New smartphones will be launched ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Smartphones  Launched : आने वाला वीक स्मार्टफोन मार्केट के लिए सबसे ज्यादा व्यस्त होने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई ब्रांड्स की ओर से अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने वाले हैं. इस दौड़ में Nothing CMF, Samsung, Redmi, Tecno, Motorola और Oppo अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने डिवाइस को पेश करेंगे. वहीं Motorola G85 और Oppo Reno 12 5G सीरीज को भी लॉन्च किया जा रहा है. यहां उन सभी फोन की लिस्ट दी गई है जो अगले हफ्ते लॉन्च किए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं.

publive-image

Nothing s CMF Phone 1 को जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसके कुछ फीचर और स्पेसिफिकेशन यहां दिए गए हैं.

डिस्प्ले: इस फोन में 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगा.

कैमरा: इसमें 50MP के डुअल रियर कैमरा सिस्टम होंगे.

प्रोसेसर: फोन में डाइमेंशन 7300 SoC होने की उम्मीद है.

बैटरी: इसमें 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है.

कीमत: कीमत की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

publive-image

Samsung Galaxy Z Fold 6 को भी जल्द ही लॉन्च किया जाना है. यह अपने Z Fold 5 से थोड़ा अलग होगा.

डिस्प्ले  ;  इसमें 7.6 इंच का 120Hz प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच का 120Hz कवर स्क्रीन होने की उम्मीद है.

कैमरा और चिप:  ट्रिपल-कैमरा सपोर्ट के साथ इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा.

बैटरी :  इसकी बैटरी 4,400mAh के साथ आएगी और इसमें S पेन के लिए सपोर्ट होगा.

publive-image

Redmi 13 5G को 9 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है. इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी हमारे पास है. जिसे आप यहां देख सकते हैं.

डिस्प्ले: Redmi 13 5G में 6.79 इंच का 120Hz डिस्प्ले होगा.

कैमरा :  108MP के डुअल रियर कैमरा सिस्टम, और Snapdragon 4 Gen 2 AE प्रोसेसर. बैटरी और कीमत: इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी बड़ी होने की उम्मीद है और कीमत लगभग 12,000 रुपये होगी.

publive-image

Tecno Spark 20 Pro 5G  स्मार्टफोन को 9 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की कीमत कम है.

डिस्प्ले और कैमरा: Tecno Spark 20 Pro 5G  में बड़ी डिस्प्ले और 108MP का मेन कैमरा होेगा.

कीमत: कीमत की बात करें तो यह 12,000 रुपये से कम में आएगा.

रैम और स्टोरेज : इसमें 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है.

publive-image

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में आने वाले फीचर काफी अलग हैं. यहां वो सभी डिटेल दिए गए हैं ,जिन्हें आप जान सकते हैं.

लॉन्च डेट:  गैलेक्सी Z फ्लिप 6 भी 10 जुलाई को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. 

डिस्प्ले : इस फोन में 6.6 इंच का 120Hz प्राइमरी डिस्प्ले और 3.4 इंच का 120Hz कवर स्क्रीन है.

बैटरी :  स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से चलाया जाएगा और इसमें 4,000mAh की बैटरी हो सकती है.

कैमरा :  फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सपोर्ट भी हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

smartphones Redmi Tecno Samsung Galaxy Z Flip 6 Samsung Galaxy 6 Nothing
Advertisment
Advertisment
Advertisment