Advertisment

कम कीमत पर iphone 11 पाने का आज आखिरी मौका, Apple Days Sale का है आखिरी दिन

अमेज़न (Amazon) पर एप्‍पल डेज़ सेल (Apple Days Sale) का आज (25 जुलाई) आखिरी दिन है. 18 जुलाई को शुरू हुई इस सेल में Apple के प्रोडक्ट पर तमाम ऑफर्स उपलब्‍ध हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
iPhone 11

कम कीमत पर iphone 11 पाने का आज आखिरी मौका, Sale का आखिरी दिन ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

अमेज़न (Amazon) पर एप्‍पल डेज़ सेल (Apple Days Sale) का आज (25 जुलाई) आखिरी दिन है. 18 जुलाई को शुरू हुई इस सेल में Apple के प्रोडक्ट पर तमाम ऑफर्स उपलब्‍ध हैं. इस ऑफर के जरिए iPhone 11, मैकबुक, एप्‍पल वॉच जैसे सामान को बेहद सस्ते में घर लाया जा सकता है. इस ऑफर में आप iphone 11 सीरिज पर फ्लैट 5,400 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं और सबसे कम कीमत पर घर ला सकते हैं. सेल में 62,900 रुपये में iPhone 11 दिया जा रहा है. वहीं, HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ग्राहक iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पर 4,000 रुपये और बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में OPPO F15 स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत जानना चाहेंगे आप

सेल में iPhone 8 प्लस के 64GB हैंडसेट 500 रुपये की छूट के साथ 41,500 रुपये में मिलेगा तो iPhone 7 सीरीज की कीमत भी आकर्षक होगी. एमेजॉन के अनुसार, एप्पल के ज्यादातर हैंडसेट पर फाइनेंस ऑप्शंस जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई (No Cost EMI) और HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्‍ध होंगे. एप्पल डेज सेल के दौरान Apple iPad सीरीज पर 5,000 रुपये तो Apple Watch Series 3 पर HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा.

एप्‍पल मैकबुक प्रो (Apple MacBook Pro) खरीदने पर HDFC Bank के कार्डधारक को 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. सेल में एप्‍पल वॉच सीरीज-4 (Apple Watch Series 4) 45,990 रुपये में उपलब्‍ध होगा, जिसकी बाजार में अभी कीमत 52,900 रुपये है. सेल में एप्‍पल मैक मिनी (Apple Mac Mini) 75,900 रुपये में आप ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट ने पेश किया नया डिजिटल बाजार ‘होलसेल’, वॉलमार्ट इंडिया का अधिग्रहण किया

एप्पल का कहना है कि नए Apple iPhone 11 में A13 चिपसेट दिया गया है. iPhone 11 में अभी तक के किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले हैवी वीडियो क्वालिटी मिलेगी. इसमें अब तक का फास्टेस्ट GPU भी दिया गया है. iPhone 11 में जूम और वाइड कैमरा शॉट पर काफी ध्यान दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

apple Amazon iPhone 11 Apple News HDFC Card Apple MacBook Pro Apple Days Sale McBook
Advertisment
Advertisment