Twitter का लोगो चेंज होने जा रहा है! टेक जगत से अबतक की सबसे बड़ी खबर आ रही है. दरअसल मशहूर सोशल मीडिया प्लेटपोर्म ट्विटर पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके साथ ही अब ट्विटर के लोगो से ब्लू कलर वाली चिड़िया हटाई जा सकती है. इसे ट्विटर का अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. बता दें कि इससे जुड़ी सूचना खुद ट्विटर के मालिक Elon Musk ने ट्वीट करके दी है, जिसके बाद अब ये खबर सुर्खियों में है. मालूम हो कि ये ब्लू चिड़िया ट्विटर की पहचान बन चुकी थी...
क्या बोले एलन मस्का?
बता दें कि रविवार को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ट्विटर की ब्लू कलर वाली चिड़िया बदले जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्विटर ब्रांड के लोगो यानी पक्षी को अलविदा कहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर रविवार रात तक एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट कर दिया जाता है, तो कल यानि सोमवार से इसे दुनिया के सामने पेश कर दिया जाएगा.
X ही क्यों?
एलन मस्क के ट्विटर के लोगो को एक्स से बदलने वाले ट्वीट के बाद, लोगों के दिमाग में एक ही सवाल है आखिर एक्स ही क्यों? तो बता दें कि एलन मस्क और एक्स का नाता काफी पुराना है. उनका एक्स को लेकर ये प्रेम पहले भी कई मौकों पर सामने आ चुका है. इस साल अप्रैल में भी उन्होंने एक खास मौके पर ट्वीट कर इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में तबदील करने को लेकर जानकारी दी थी.
इससे पहले भी कई बड़े बदलाव
हालांकि ये कोई पहली बार नहीं जब एलन मस्क ने ट्विटर पर कोई हैरतअंगेज बदलाव किए हो, यानि इससे पहले भी कई मौकों पर मस्क ट्विटर में तरह-तरह के बदलाव कर चुके हैं. मगर ट्विटर के लोगो में इस बदलाव को प्लेटफोर्म के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है. मालूम हो कि ट्विटर अब एक स्वंतत्र कंपनी नहीं है. इसे X Corp के साथ मिला दिया गया है.
Source : News Nation Bureau