Advertisment

अगले महीने भारत में लॉन्च होंगे Redmi Note 10 Series के दो स्‍मार्टफोन, जानें खासियत

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी शियोमी (Xiaomi) भारत में अगले महीने यानी मार्च में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 सीरीज़ (Redmi Note 10 Series) लॉन्च करने जा रही है. इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Redmi Note 10

अगले महीने भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 10 Series के दो स्‍मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी शियोमी (Xiaomi) भारत में अगले महीने यानी मार्च में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 सीरीज़ (Redmi Note 10 Series) लॉन्च करने जा रही है. इस नए स्मार्टफोन को लेकर ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. शियोमी ने Redmi नोट 10 सीरीज़ का लांचिंग टीज़र भी जारी कर दिया है. रेडमी नोट 10 सीरीज़, Xiaomi के रेडमी नोट 9 सीरीज़ का सक्सेसर होगा. कहा जा रहा है कि Redmi Note 10 Series में दो स्मार्टफोन Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro लांच किए जा सकते हैं. Redmi Note 10 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर और 5050mAh की बैटरी दी जाएगी. इस स्मार्टफोन की RAM 8GB तक हो सकती है. 

शियोमी इंडिया की ओर से वीडियो टीज़र जारी कर भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज़ के लॉन्चिंग की जानकारी दी गई है. वीडियो टीज़र में फोन के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है पर इतना जरूर कहा गया है कि मार्च के शुरुआत में नोट 10 सीरीज़ को पेश कर दिया जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 10 प्रो 4G और 5G दोनों ऑप्शन में लांच होगा. भारतीय स्‍टैंडर्ड ब्यूरो (BIS) और US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) सहित सर्टिफिकेशन साइट पर भी फोन को लिस्टेड किया गया है. हालांकि कंपनी की ओर से रेडमी नोट 10 सीरीज़ के ऑफिशियल फीचर्स का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है. यह भी कहा जा रहा है कि नया स्मार्टफोन हाई रिफ्रेश रेट और नए SoCs के साथ आ सकते हैं.

4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में Redmi Note 10 को पेश किया जाएगा. दूसरी ओर, Redmi Note 10 Pro को तीन वेरिएंट 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज, और टॉप-एंड मॉडल 8 जीबी +128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है.

Redmi Note 10 का वजन 208 grams और इसकी मोटाई 8.9 mm होगी. 6.57 inches (16.69 cm) और 1080 x 2400 pixels का डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है. Xiaomi का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन में Octa core (2 GHz, Quad core, Cortex A76 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55) प्रोसेसर है और अड्रेनो जीपीयू अटैच होगा. कैमरे के रूप में Redmi Note 10 में अपर्चर F1.8 के साथ 16.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 48MP + 8MP + 2MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है.

Redmi Note 10 में Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass सेंसर दिए गए हैं. फोन में 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G सपोर्ट मिलेगा, जबकि कनेक्‍टिविटी के रूप में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर उपलब्‍ध होंगे.

Source : News Nation Bureau

Xiaomi Redmi Smartphone Redmi Redmi Note 10 Redmi Note 10 Pro
Advertisment
Advertisment