Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट को पेश कर दिया है. बता दें कि यह वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पेश किया जाने वाला सातवां बजट है. इस बजट के दौरान मोबाइल फोन के पार्ट पर फ्रीस घटाने से लेकर देश में अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा देने के उपायों तक के लिए बजट पेश किया गया. आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्या बदलाव किए.
मोबाइल फोन : बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन और उससे जुड़े पार्टो पर कस्टम ड्यूटी में कमी की है. केंद्रीय बजट 2024-25 में मोबाइल फोन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को कम करते हुए 15% कर दिया गया है. इस बीच, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और मोबाइल चार्जर पर BCD को भी कम करते हुए 15 % कर दिया गया है.
वित्त मंत्री ने बजट के दौरान केंद्रीय बजट के तहत देश में दूरसंचार उपकरणों के लिए पीसीबीए पर चार्ज को 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया गया है.
सोलर टेक्नोलॉजी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” नाम से शुरू किए गए कार्यक्रम से 1 करोड़ घरों को छत पर सौर टेक्नोलॉजी से फ्री बिजली मिलेगी. जो गलभग हर महिने 300 यूनिट तक बिजली प्रोवाइट करेगा.
स्पेस डेवलपमेंट: बजट के दौरान सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये की धन राशि स्पेस डेवलपमेंट में दिया है. इस कोष का उद्देश्य भारत में नए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र को आगे बढ़ाना और सरकार का लक्ष्य अगले दशक के अंदर अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को पांच गुना तक आगे ले जाना है. इस कोष से भारतीय फर्मों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसमें देश में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से संबंधित कई स्टार्टअप शामिल हैं.
इस बजट के दौरान सीतारमण ने बताया कि दिवालियापन हो चुकी कंपनियों के 1,000 से अधिक मामलों का समाधान किया गया है. इस समाधान के दौरान लेनदारों को सीधे 3.3 लाख करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau