OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के लिए कंपनी ने जारी किया अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर

अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए वनप्लस (OnePlus) ने नया अपडेट जारी कर दिया है. वनप्लस 7T (OnePlus 7T) सीरीज़ के लिए नया OxygenOS बीटा वर्जन रोलआउट किया गया है, जिसमें कंपनी के दो फोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro शामिल हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
One Plus 7T

OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro के लिए कंपनी ने जारी किया अपडेट( Photo Credit : https://www.oneplus.in/7t)

Advertisment

अपने दो स्मार्टफोन्स के लिए वनप्लस (OnePlus) ने नया अपडेट जारी कर दिया है. वनप्लस 7T (OnePlus 7T) सीरीज़ के लिए नया OxygenOS बीटा वर्जन रोलआउट किया गया है, जिसमें कंपनी के दो फोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro शामिल हैं. नया अपडेट होने के बाद फोन में कई नए फीचर्स मिल जाएंगे. साथ ही फोन के इंटरफेस में भी बदलाव देखने को मिलेगा. नए अपडेट के साथ कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए ​जुलाई सिक्योरिटी पैच 2020 भी जारी कर दिया है, जिससे फोन पहले के मुकाबले अधिक सुरक्षित होगा. अगर आपके पास भी OnePlus 7T या OnePlus 7T Pro है, तो अपडेट होने के बाद इन स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स ऐड हो जाएंगे. जानें नए फीचर्स के बारे में...

यह भी पढ़ें : 20 और चाइनीज ऐप्‍स पर बैन लगा सकती है मोदी सरकार, डेटा शेयरिंग पॉलिसी की हो रही समीक्षा

  • दोनों फोन में ऑप्टमाइज एडॉप्टिव ब्राइटनेस कर्व, बैकलाइट ब्राइटनेस सॉफ्टर, बेहतर यूज़र एक्सपीरियंस मिलेगा.
  • फोन में डबल टैप स्क्रीन बग फिक्स, ऑटोमेटिक पुल डाउन बग फिक्स, स्पलिट टाइम और स्टॉप वॉच भी ऐड हो जाएगा.
  • नए अपडेट में नोटिफिकेशन को लेकर आ रहे बग को फिक्स कर दिया गया है. अब यूजर्स को वायरलेस अलार्म नोटिफिकेशनस की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Oppo Find X2 और Find X2 Pro के साथ Lamborghini एडिशन लांच, जानें कीमत और खासियत

अपने फोन को ऐसे करें अपडेट

अगर आपके पास भी OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्‍मार्टफोन है और अभी तक आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप मैनुअली चेक करें. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा, जहां आपको अपडेट की जानकारी मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

tech news New feature Oxygen OS One Plus 7T One Plus 7T Pro One Plus 7T Series Security Patch Interface
Advertisment
Advertisment
Advertisment