Advertisment

UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस अब शुरू, विदेश यात्रा होगी आसान

UPI One World Wallet सर्विस अब शुरू हो गई है. इस सर्विस से आप किसी भी देश में ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे, वो भी भारतीय रुपये में.

author-image
Publive Team
New Update
UPI One World Wallet Service

UPI One World Wallet Service ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UPI One World Wallet Service : अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस की शुरुआत की गई है. यह  सर्विस यात्रियों को विदेश में भी UPI का यूज करने की सुविधा प्रदान करेगी. UPI  वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अनिवासी भारतीयों (NRIs) और देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुरू किया है. यह उन यात्रियों को UPI प्रणाली तक पहुंचने और इसका यूज करके पेमेंट करने की अनुमति देगा जिनके पास भारतीय बैंक अकाउंट नहीं है. इस पहल को एनपीसीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मार्गदर्शन में IDFC फर्स्ट बैंक और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड की मदद से शुरू किया था. बता दें कि इस सर्विस की घोषणा पहली बार पिछले साल भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया था.

यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस की शुरू की गई है. इस सर्विस की घोषणा करते हुए NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने कहा कि भारत आने वाले यात्री यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट के साथ सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे और देश भर के व्यापारियों और विक्रेताओं के साथ लेन-देन कर सकेंगे. इस सर्विस से यात्रियों को बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने या कई विदेशी मुद्रा लेनदेन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : Samsung अपने पुराने स्मार्टफोन और टैबलेट में लाने जा रहा है AI फीचर

यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस से होने वाले फायदे

सुरक्षित डिजिटल पेमेंट: यात्री अपने स्मार्टफोन का यूज करके यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट से सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.

व्यापारियों के साथ आसान लेन-देन: भारत भर के व्यापारी और विक्रेता यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट स्वीकार करेंगे, जिससे यात्री आसानी से लेन-देन कर सकेंगे.

नकदी की जरूरत नहीं: इस सर्विस से यात्रियों को बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे यात्रा ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगी.

विदेशी मुद्रा लेन-देन की परेशानी से मुक्ति: यात्री यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट का यूज करके भारतीय रुपये में पेमेंट कर सकेंगे, जिससे उन्हें विदेशी मुद्रा लेन-देन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस के फायदे: यात्री कहीं भी और किसी भी समय अपने स्मार्टफोन का यूज करके पेमेंट कर सकते हैं. हाई सेफ्टी फीचर्स के साथ सुरक्षित और भरोसेमंद लेन-देन किया जा सकेगा.

कम परेशानी: विदेशी मुद्रा लेन-देन की जरूरत नहीं होगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

UPI वन वर्ल्ड सर्विस का यूज कैसे करें, जानें यहां

1 - सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें और साइन इन करें.

2 - उसके बाद यूजर्स काउंटर पर पासपोर्ट, वैलिड वीजा और अन्य जानकारी को वेरिफाई करके अपने ग्राहक को जानें (KYC) प्रक्रिया पूरी करें.

3 - एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, व्यक्ति को उसके अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पर UPI वन वर्ल्ड जारी किया जाएगा.

4 - इसके बाद यात्री जारीकर्ता काउंटर पर विदेशी मुद्रा का आदान-प्रदान करके या क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करके ऐप में INR कीमत लोड कर सकते हैं.

5 - इसके बाद ऐप का यूज UPI पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

UPI How to Tech news UPI One World Wallet service UPI One World Wallet service now started UPI One World
Advertisment
Advertisment
Advertisment