Advertisment

3GB RAM वाला कम कीमत का स्‍मार्टफोन लांच करने की तैयारी में Vivo, जानें क्‍या होगी खासियत

Vivo के बारे में खबर है कि 3 जीबी रैम का कम दाम का स्‍मार्टफोन लांच करने जा रही है. Y12s पर काम कर रहे Vivo के बारे में सूचना है कि उसके आने वाले फोन को मॉडल नंबर V2026 से गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में देखा गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vivo

3GB RAM वाला कम कीमत का स्‍मार्टफोन लांच करने की तैयारी में VIVO( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Vivo के बारे में खबर है कि 3 जीबी रैम का कम दाम का स्‍मार्टफोन लांच करने जा रही है. Y12s पर काम कर रहे Vivo के बारे में सूचना है कि उसके आने वाले फोन को मॉडल नंबर V2026 से गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में देखा गया है. लिस्टिंग से Vivo के इस फोन की खासियत (Phone Specifications) का पता चल गया है. माना जा रहा है कि Vivo इस फोन को जल्द लांच करने वाली है. यह भी कहा जा रहा है कि Vivo Y12s मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट और 3जीबी रैम (3GB RAM) के साथ आएगा.

वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के अलावा फुल एचडी+ डिस्प्ले से लैस होगा. Android 10 OS पर आधारित यह फोन 10 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा. फोन के फीचर के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आई है.

Vivo Y12s को Vivo Y12 का नया वैरियंट कहा जा रहा है. Vivo Y12 भारत में 12,490 रुपये की कीमत में लांच हुआ था. फोन में 720x1544 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल उपलब्‍ध है. 4 GB तक के रैम ऑप्शन में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 चिपसेट के अलावा 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन 13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे से लैस है और इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Source : News Nation Bureau

vivo वीवो Mediatek Helio Chipset Vivo Smartphone वीवो स्‍मार्टफोन Vivo Y 12s Vivo Low Cost Smartphone वीवो वाई 12s
Advertisment
Advertisment