Vivo ने लांच किया 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने नया स्मार्टफोन Vivo S7t 5G लांच कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन में प्रोसेसर के रूप में MediaTek Dimensity 820 SoC दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
vivo s7t 5g

Vivo ने लांच किया 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 5G स्मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने नया स्मार्टफोन Vivo S7t 5G लांच कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन में प्रोसेसर के रूप में MediaTek Dimensity 820 SoC दिया गया है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला यह स्‍मार्टफोन दो कलर ऑप्‍शन (ब्लैक और Monet Diffuse) में आएगा ओर फिलहाल इसे चीन में ही लांच किया गया है. बताया जा रहा है कि Vivo S7 के नए एडिशन के रूप में Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन लांच किया गया है. Vivo S7t 5G स्‍मार्टफोन में Vivo V7 जैसे ही फीचर दिए गए हैं. इस स्‍मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है. चीन में इस स्‍मार्टफोन की कीमत CNY 2,698 (लगभग 30,500 रुपये) है.

Vivo S7t 5G की खासियत की बात करें तो 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होगा. यह स्‍मार्टफोन Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर काम करेगा. Vivo S7t 5G का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2% और 408 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेंसिटी होगी. फोन में सिक्योरिटी के नाम पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्‍ध होगा.

कैमरे की बात करें तो Vivo S7t स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/1.89 है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर होगा, जिसका अपर्चर F/2.4 है. फोन में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.28 के साथ मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि इस स्‍मार्टफोन में ग्राहकों को कुल 5 कैमरे मिलेंगे.

Vivo S7t 5g स्‍मार्टफोन का डायमेंशन 158.82x74.2x7.39 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है. 8 अगस्‍त से चीन में यह स्‍मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि आज रात से ही इसके प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे. स्‍मार्टफोन के फ्रंट पर दो सेल्‍फी कैमरा सेट होगा, जिसमें चौड़ी नॉच मिलेगी. फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है. बाईं ओर Google Assistant के लिए एक और बटन दिया गया है.

पावर बैकअप की बात करें तो Vivo S7t में 4000 mAH की बैटरी होगी जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन में कनेक्टिविटी के नाम पर ब्लूटूथ वर्जन 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड Vivo 5G Smartphone वीवो Vivo Smartphone Vivo S7t 5G Vivo S7E वीवो स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment