20,000 से कम कीमत में VIVO ने भारत में लांच किया मिड रेंज का स्मार्टफोन Y51

स्मार्टफोन बनानी वाली प्रमुख कम्पनी वीवो ने सोमवार को अपने यूथफुल वाई सीरपीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 भारत में लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 17990 है. नया वाई51 फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी रंगों में उपलब्ध है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Vivo Y51 Smartphone

20,000 से कम कीमत में VIVO ने भारत में लांच किया Y51 स्‍मार्टफोन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

स्मार्टफोन बनानी वाली प्रमुख कम्पनी वीवो ने सोमवार को अपने यूथफुल वाई सीरपीज पोर्टफोलियो के तहत अपना नया स्मार्टफोन वाई51 भारत में लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 17990 है. नया वाई51 फोन टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सिम्फोनी रंगों में उपलब्ध है. वीवो वाई51 में 6.58 इंच हालो फुलव्यू डिस्प्ले है. यह एफएचडी प्लस रिज्योल्यूशन से लैस है. इस फोन में क्वॉलकॉम 665 स्नैपड्रैगन प्रोससर लगा है और यह 8जीबी रैम और 128जीबी रोम के साथ आता है.

वाई51 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसका प्राइमरी सेंसर 48एमपी का है जबकि बाकी के दो सेंसर 8एमपी और 2एमपी के हैं. फ्रंट में इसमें 16एमपी का सेंसर है. यह डिवाइस 18 वॉट के फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आता है.

इससे पहले खबर आई थी कि Vivo जल्द ही X60 सीरीज के स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है. VIVO की नई सीरीज में X60, X60 Pro, X60 Pro+ और X60s हैंडसेट लांच करने की खबरें आ रही हैं. लांचिंग से पहले VIVO X60 Series के V2059A, V2047A और V2046A मॉडल नंबर वाले तीन मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन मिला है. नए स्‍मार्टफोन्‍स में 33 वॉट का चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा. 

Vivo के X50 Pro Plus में 44 वॉट का चार्जिंग सपॉर्ट दिए जाने की खबरें आ रही हैं. X60 Series के प्रो मॉडल में पंच-होल डिस्प्ले की सुविधा होगी. रियर पर तीन सेंसर के साथ रेक्टांगुलर कैमरा होगा. X60 S स्‍मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर हो सकता है, जो 33 वॉट की चार्जिंग सपॉर्ट के साथ मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

vivo डिस्ट्रक्ट 51 वीवो Vivo Smartphone वीवो स्‍मार्टफोन Vivo Y51
Advertisment
Advertisment
Advertisment