Advertisment

Vivo ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन iQoo U3, जानिए खासियत

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक आईक्यूओओ यू3 (Vivo iQoo U3) को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा, एक है 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज और दूसरा है 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vivo iQoo U3

Vivo iQoo U3 ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

वीवो (Vivo) के सब-ब्रांड आईक्यूओओ ने चीन में आईक्यूओओ यू3 (iQoo U3) के नाम से एक किफायती 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा, एक है 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज और दूसरा है 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज. इनकी शुरुआती कीमत 1,498 युआन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 16831.53 रुपये है.

यह भी पढ़ें: 45 मिनट डाउन रहने के बाद रिस्‍टोर हो गया गूगल का सर्वर, परेशान रहे यूजर्स

128जीबी का इंटरनल स्टोरेज से लैस है स्मार्टफोन
स्मार्टफोन में 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 8मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के लिए एक वॉटरड्रॉप नॉच है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.07: 09 है और रेजॉल्यूशन 1080 गुना 2408 पिक्सल है. इस फुल एचडी प्लस स्क्रीन का रीफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है और पिक्सल डेंसिटी 401पीपीआई पिक्सल है. यह डिवाइस डायमेंसिटी 800 यू चिपसेट के साथ 8जीबी तक के एलपीडीडीआर4 गुना रैम से लैस है और इसमें 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज है.

यह भी पढ़ें: Flipkart ने भारतीय बाजार में पेश किए NOKIA के लैपटॉप, 18 दिसंबर से होगी प्री-बुकिंग

फोन को एक अनोखे ढंग से डिजाइन किए गए डुअल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है, जिसमें अंदर की ओर रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल है. फोन में 48एमपी का एक मेन शूटर कैमरा है, एफ/1.79 एपर्चर है और एक 2एमपी का डेप्थ सेंसर है. फोन में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉर्ट डुअल इंजन फार्स्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है.

पंचायत 3 vivo 5G Smartphone New iQOO phone वीवो ViVo Phone Vivo iQoo U3 iQoo U3 5G New Cheap smartphone वीवो स्मार्टफोन
Advertisment
Advertisment