Advertisment

Vivo V15 Pro बना कंपनी का सबसे तेजी से बिकने वाला फोन

दुनिया में भारत पहला बाजार है, जहां वी-15 प्रो लांच किया गया और पांच मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Vivo V15 Pro बना कंपनी का सबसे तेजी से बिकने वाला फोन

Vivo V15 Pro (फोटो-IANS)

Advertisment

हाल ही में लांच हुए वीवो वी-15 प्रो ( Vivo V15 Pro) कंपनी की वी-सीरीज के स्मार्टफोन में सबसे तेजी से बिकने वाला फोन बन गया है जो पहले ही सप्ताह में ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से बाजार में जबरदस्त पकड़ बनाने में सफल रहा है. यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी. दुनिया में भारत पहला बाजार है, जहां वी-15 प्रो लांच किया गया और पांच मार्च से इसकी बिक्री शुरू हुई.

वीवो इंडिया के डायरेक्टर (ब्रांड स्ट्रेटजी) निपुन मारया ने एक बयान में कहा, 'वी-15 प्रो के लिए हमें जो प्रतिक्रिया मिली है उससे हम प्रसन्न है. यह हमारे ग्राहकों के भरोसे और सराहना का सबूत है.'

कंपनी के अनुसार, इस डिवाइस की कीमत 28,990 रुपये है. यह दुनिया का पहला 32 एमपी पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस स्मार्टफोन है ओर इसमें आईए सक्षम 4.8 करोड़ क्वैड पिक्सेल सेंसर प्लस आठ एमपी प्लस पांच एमपी ट्रिपल रियर कैमरा है.

और पढ़ें: Samsung ने उतारा किफायती Galaxy A स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

कंपनी ने कहा कि यह पहला डिवाइस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रगन 675 एआईई ओक्टा कोर प्रोसेसर से युक्त है और इसमें एंहांस्ड सीपीयू व जीपीयू है जिसमें पावर की खपत कम होती है.

Source : IANS

smartphones vivo gadget news Vivo Smartphones Vivo V15 Pro
Advertisment
Advertisment
Advertisment