Vivo अपने ग्राहकों के लिए नया 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. VIVO अपने ग्राहकों को कम कीमत के साथ फोन में बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करवाएगा. हालांकि लॉन्च होने से पहले ही VIVO के इस वैरिएंट की कीमत लीक हो गयी है. वीवो के इस 5G वैरिएंट का नाम Vivo V23e है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 फरवरी 2022 को यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है. हालांकि कंपनी जल्द ही फोन के इस नए वैरिएंट की कीमत का ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के एक रिटेलर ने इससे जुड़ी जानकारियां पहले ही लीक कर दी हैं.
यह भी पढ़ेंः Infinix Zero 5G की भारतीय मार्केट में मचेगी धूम, जानिए क्या है खासियत
जानिए वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) की कीमत व शानदार फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) की शुरूआती कीमत 25,990 रुपये हो सकती है. यह फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है. बता दें, दिसंबर 2021 में थाईलैंड में इसी वैरिएंट को THB 12,999 (तकरीबन 30 हजार रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कंपनी इस फोन को दूसरे वैरिएंट में उपलब्ध करवाएगी या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन तीन रंगों ग्रेडिएंट ब्लू, मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड में लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः नया वॉयस कॉल इंटरफेस लाने की तैयारी में WhatsApp
VIVO का यह स्मार्ट वैरिएंट 6.44 इंच के AMOLED एफएचडी+ 60 हर्ट्ज डिस्प्ले के साथ आ सकता है. 44-मेगापिक्सल का आई-ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है.
HIGHLIGHTS
- Vivo V23e 5G की शुरूआती कीमत 25,990 रुपये हो सकती है
- 21 फरवरी 2022 Vivo V23e 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है