Vivo New Smartphone : वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 और V40 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इन हैंडसेट को देश में Vivo V30 और Vivo V30 Pro के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि बेस मॉडल को ग्लोबल लेवल पर कुछ चुनिंदा देशों के लिए पहले से ही लॉन्च किया जा चुका है. अब एक नई रिपोर्ट से पचा चला है कि वीवो वी40 सीरीज के दोनों वेनिला और प्रो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Vivo V40, V40 Pro लॉन्च टाइमलाइन
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, Vivo V40 और V40 Pro इस साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दोनों मॉडल मल्टीफोकल पोर्ट्रेट को सपोर्ट करने वाले जीस ऑप्टिक्स कैमरों के साथ आ सकते हैं.
Vivo V40 के स्पेसिफिकेशन
ग्लोबल लेबल पर लॉन्च किए जाने के बाद भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार वीवो V40 में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 2,800 x 1,260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया जा रहा है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है. फोन FuntouchOS 14 पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है.
Vivo V40 कैमरा
कैमरे की बात करें तो Vivo V40 के इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया 50MP का दूसरा सेंसर शामिल है. रियर कैमरा सिस्टम को ऑरा लाइट यूनिट पेश किया जा रहा है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Vivo V40 में मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स
बैटरी की बात करें तो Vivo V40 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है. इसमें डुअल-सिम सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल किया गया है. इसके अलावा, डिवाइस को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग भी मिली हुई है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau