फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही Vivo, जानिए और क्या है खास

लेट्सगोडिजिटल के अनुसार, वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन ने फरवरी 2020 में डब्लयूआईपीओ (वल्र्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) के साथ एक डिजाइन पेटेंट फाइल किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vivo

वीवो (Vivo)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) ने स्टाइलस के साथ नए फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन का पेटेंट कराया है. लेट्सगोडिजिटल के अनुसार, वीवो मोबाइल कम्युनिकेशन ने फरवरी 2020 में डब्लयूआईपीओ (वल्र्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) के साथ एक डिजाइन पेटेंट फाइल किया था. 'डिस्प्ले पैनल एंड मोबाइल टर्मिनल' शीर्षक वाले इस पेटेंट को हाल ही में मंजूरी मिली और पब्लिश हुआ.

यह भी पढ़ें: अब दिमाग को पढ़ने वाला टूल बना रहा Facebook, जानें क्‍या है प्‍लान 

दस्तावेजीकरण के अनुसार, स्मार्टफोन में एक इनवर्ड फोल्ड स्क्रीन होगी जो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के समान टैबलेट में अनफोल्ड हो जाएगा. इसके अलावा, कंपनी ने एक स्मार्टफोन डिजाइन का भी पेटेंट कराया, जिसमें फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और रोटेटिंग बॉटम पैनल फीचर है.

vivo वीवो ViVo Phone Foldable Smartphone फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो स्मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment