चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप एक्स-60 सीरीज (Vivo X60 Series) के तहत तीन नए स्मार्टफोन का अनावरण किया. इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 37,990 रुपये रखी गई है. नया एक्स-60 दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है. यह 8 प्लस 128 जीबी और 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं एक्स-60 प्रो और एक्स-60 प्रो प्लस एकल स्टोरेज वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इन फोन में 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 49,990 रुपये और 69,990 रुपये निर्धारित की गई है. एक्स-60 प्रो प्लस एम्परर नीले रंग में एक प्रीमियम सॉफ्ट वीगन लेदर के आवरण के साथ आता है, जबकि एक्स-60 प्रो और एक्स-60 वेरिएंट दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा - मिडनाइट ब्लैक और शीमर ब्लू.
यह भी पढ़ें: भारत में अगले हफ्ते Galaxy S20 FE का 5जी वैरिएंट लॉन्च करेगा Samsung
एक्स-60 प्रो प्लस में हैं एक रियर क्वाड-कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन 2 अप्रैल से पूरे भारत के प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होंगे. वीवो इंडिया में ब्रांड रणनीति मामलों के निदेशक निपुण मारया ने एक बयान में कहा कि 60 सीरीज कंपनी की बहुत ही सफल रही. 50 सीरीज से उनके सीखने को एक नए स्तर पर लेकर गई है. एक्स-60 प्रो प्लस एक रियर क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्लस 48 मेगापिक्सल प्लस 32 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल सैटअप शामिल है, जबकि एक्स-60 प्रो मॉडल में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल और साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Oppo ने 3 दिन में F19 Pro स्मार्टफोन के साथ 2,300 करोड़ रुपये की बिक्री की
वीवो एक्स-60 प्रो प्लस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है, जबकि बाकी एक्स-60 सीरीज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 के साथ संचालित होते हैं. वीवो एक्स-60 सीरीज में 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हॉर्ट्ज रिस्पॉन्स रेट के साथ एज-टू-एज एएमओएलईडी डिस्प्ले की सुविधा दी गई है. 120 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट सहज स्क्रॉलिंग और देखने की अनुमति देता है, जबकि 240 हॉर्ट्ज रिस्पॉन्स रेट अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव टच स्क्रीन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. एक्स-60 प्रो प्लस में 4200 एमएएच (टीवाईपी) की बैटरी दी गई है.
HIGHLIGHTS
- नया एक्स-60 दो स्टोरेज वैरिएंट 8 प्लस 128 जीबी और 12 प्लस 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है
- दोनों वैरिएंट की कीमत क्रमश: 37,990 रुपये और 41,990 रुपये निर्धारित की गई है