Vivo के स्मार्टफोन को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo का पहला मिड रेंज का स्मार्टफोन Vivo Y21s इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि स्मार्टफोन Vivo Y21s 50 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है. बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने Vivo Y21 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. Vivo Y21s स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 1 जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दिया जा रहा है. साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y21s स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट और मिडनाइट ब्लू में लॉन्च किया गया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F42 5G की स्पेसिफिकेशन लीक, भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
क्या है कीमत - Vivo Y21s Price
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशिया में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Vivo Y21s स्मार्टफोन का दाम IDR 2,799,000 (तकरीबन 14,415 रुपये) रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy की ए सीरीज में अगले साल से ओआईएस शामिल
Vivo Y21s की क्या है खासियत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो वाई21एस स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 पर संचालित होता है. इसके अलावा Vivo Y21s में 6.51-इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है.
यह भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी के साथ Redmi 10 Prime लॉन्च, इस दिन से शुरू हो रही है बिक्री
मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 4 जीबी रैम है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम (RAM) एक्सपेंशन विकल्प भी है. Vivo Y21s की स्टोरेज 128 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. Vivo Y21s स्मार्टफोन की बैटरी 5,000एमएएच (maH) की है जिससे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
HIGHLIGHTS
- Vivo Y21s स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 1 जीबी एक्सटेंडेड रैम भी दिया जा रहा है
- मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 1 जीबी रैम एक्सपेंशन विकल्प दिया जा रहा है