WhatsApp Banned More Than 16 Lakh Users Account: पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) नियमों को लेकर सख्त हो गई है, यही वजह रही कि नियमों का पालन ना करने वाले 16 लाख व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट अप्रैल महीने में ठप पड़ गए. दरअसल मेटा के अधिकार वाली कंपनी व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अकाउंट ब्लॉक को लेकर ताजा रिपोर्ट पेश की है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) ऐप पर नुकसानदायक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यूज़र्स की शिकायत के आधार पर अन्य यूजर्स के अकाउंट ब्लॉक किए है.
शिकायत के आधार पर कुल 16.66 लाख अकाउंट की सर्विस को ब्लॉक कर दिया गया. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम विशेष रूप से रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हानिकारक गतिविधियों के बाद कदम उठाने से बेहतर है कि उन्हें होने ही नहीं दिया जाए.’ बता दें व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स की गतिविधियों पर नजर रखता हैं, वहीं जब कंपनी को किसी एक अकाउंट के खिलाफ बार- बार शिकायतें मिलती हैं तो हानिकारक गतिविधियों के आधार पर अकाउंट को ब्लॉग किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp का नया फीचर होगा रोल आउट, Text Editing का मिलेगा ऑप्शन
व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस्तेमाल में इन बातों का रखें ध्यान
- व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना होगा कि मैसेज गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा ना हो.
- नफरत फैलाने वाले, धर्म संबंधी, धमकाने और परेशान करने वाले मैसेज को भेजने से बचें.
- मैसेज में किसी को कुछ गलत करने के लिए उकसाने वाले का अकाउंट भी बैन हो सकता है.
- फर्जी और अफवाहें वाली खबरों को फैलाने से भी बचें.
- फर्जी नाम से खाता बनाने वालों का अकाउंट भी बैन हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- शिकायत के आधार पर अकाउंट किए जाते हैं ब्लॉग
- फर्जी नाम का इस्तेमाल कर अकाउंट बनाना गलत है
- नफरत फैलाने वाल, धमकाने और परेशान करना गलत