WhatsApp लाया मैसेज गायब कर देने वाला टूल, 7 दिन की होगी लिमिट

व्हाट्सएप ने गुरुवार को अपने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित डिसएपैरिंग मैसेजेस को लॉन्च कर दिया है, जिसमें सात दिनों के अंदर ही सभी मैसेज अपने आप ही हट जाएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Whatsaap

WhatsApp लाया मैसेज गायब कर देने वाला टूल, 7 दिन की होगी लिमिट( Photo Credit : IANS)

Advertisment

व्हाट्सएप ने गुरुवार को अपने एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित डिसएपैरिंग मैसेजेस को लॉन्च कर दिया है, जिसमें सात दिनों के अंदर ही सभी मैसेज अपने आप ही हट जाएंगे. वन-टू-वन कॉन्वर्सेशन में दोनों के पास ही इस फीचर को ऑन या ऑफ करने की सुविधा होगी, जबकि किसी ग्रुप में बात करने के दौरान एडमिन के पास इस नए फीचर की कमान होगी.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 सीरीज के साथ आ सकता है 'गैलेक्सी बड्स बियॉन्ड' 

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'हमारा मकसद व्हाट्सएप पर की गई बातचीत को यथासंभव व्यक्तिगत बनाए रखना है और इसी के चलते हम इस फीचर को पेश करने के लिए रोमांचित हैं.' फेसबुक के स्वामित्व वाली यह कंपनी सात दिन की सीमा के साथ इसकी शुरुआत करेगी, क्योंकि इसमें मन में इस बात की शांति होगी कि आपस में हो रही बातचीत स्थायी नहीं है और आपस में हुई आखिरी बातचीत को याद रखने की भी एक वजह होगी.

यह भी पढ़ें: Infinix ने भारत में लांच किया Smart 4 स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर

वैश्विक तौर पर व्हाट्सअप के दो सौ करोड़ यूजर्स के बीच फीचर को इसी महीने शुरू किया जाएगा. भारत में इसका उपयोग 40 करोड़ से अधिक लोग करते हैं. इसके एक बार सक्रिय होते ही किसी एक व्यक्ति को या ग्रुप में भेजा गया संदेश सात दिनों के बाद अपने आप ही गायब हो जाएगा.

Source : IANS

WhatsApp WhatsApp New Features व्हाट्सअप Whatsapp new tool
Advertisment
Advertisment
Advertisment