Advertisment

WhatsApp में अब वेरिफिकेशन का नया होगा तरीका नए फीचर के साथ

WhatsApp New Feature 2022: नए फीचर (Flash Calls Verification) के आने से यूजर्स को वेरिफेकेशन के लिए कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. नए फीचर से जुड़ी जानकारी WABetaInfo ने उपलब्ध करवाई है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
WhatsApp New Feature 2022

WhatsApp New Feature 2022( Photo Credit : Pexels)

Advertisment

WhatsApp New Feature 2022: पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. ताजा अपडेट के मुताबिक (WhatsApp) यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को पहले से आसान बनाने जा रहा है. नए फीचर (Flash Calls Verification) के आने से यूजर्स को वेरिफेकेशन के लिए कोड दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. नए फीचर से जुड़ी जानकारी WABetaInfo ने उपलब्ध करवाई है. इसमें एक कॉल के जरिए यूजर्स का वेरिफेकेशन तेजी से होना संभव हो जाएगा.

कैसे काम करेगा नया फीचर 
WABetaInfo ने जानकारी दी है कि व्हाट्सएप (WhatsApp) के नए फीचर (Flash Calls Verification) की मदद से सिर्फ एक कॉल से आसानी से वेरिफिकेशन हो जाएगा. व्हाट्सएप (WhatsApp) द्वारा इस फीचर के आने से वेरिफिकेशन के लिए यूजर के नंबर पर कॉल आएगा. कॉल पिक करते ही यह ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा. इसके साथ ही यूजर का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. यूजर कॉल वाले नंबर को आसानी से अपने फोन की कॉल हिस्ट्री में भी देख पाएगा. कंपनी इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए लेकर आएगी. इस फीचर के इस्तेमाल के लिए कॉल और हिस्ट्री एक्सेस के लिए परमिशन देनी होगी.

ये भी पढ़ेंः AirPods Pro का खास होगा नया अंदाज लेकिन नहीं मिलेंगे ये दो फीचर्स

ये नए फीचर्स भी होंगे जल्द रोलआउट 
पॉपुलर चैटिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन फीचर्स  रोल आउट करने जा रही है. इसमें ऑनलाइन स्टेट्स छुपाने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा. जिसमें ‘Same as Last Seen’ ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के लिए एक नया ऑप्शन होगा.

HIGHLIGHTS

  • एक कॉल से आसानी से होगा वेरिफिकेशन 
  • कॉल हिस्ट्री में चेक कर सकेंगे कॉलिंग नंबर
WhatsApp WhatsApp New Feature WhatsApp new update Whatsapp Trick Whatsapp Acount Whatsapp User Whatsapp Privacy Policy Flash Calls Verification
Advertisment
Advertisment