व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है, जो व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है. अब एक बार फिर WhatsApp में प्राइवेसी फीचर से जुड़े कई अपडेट किए गए हैं. वही यूजर इंटरफेस व्हाट्सएप में भी बदल गया है. अब वॉट्सऐप अपडेट करते ही आपको बॉटम नेविगेशन बार की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सिंगल वोट पोल की सुविधा मिलेगी. ये सभी सुविधाएं वर्तमान में बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. जल्द ही इन सुविधाओं का लाभ सभी को मिलने वाला है.
स्पैम कॉल का खतरा होगा कम
इसी साल मार्च में ऐसी खबरें आई थीं कि यूजर इंटरफेस में बदलाव होगा, जो अब हो गया है. इन फीचर्स का इस्तेमाल बीटा यूजर्स कर रहे हैं. इस अपडेट के बाद अगर कोई शख्स कॉल करता है तो उस कॉल को साइलेंट किया जा सकता है. इन फीचर्स से जुड़ी WABetaInfo पर जानकारी दी गई है. अगर आप बीटा वर्जन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एंड्रॉयड के बीटा वर्जन को 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है.
इस ऑप्शन पर जाकर करें इस्तेमाल
अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर इस फीचर्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद स्पैम नंबर के विकल्प को चुनना होगा. अगर कोई अनजान नंबर से कॉल करता है तो उसकी कॉल, कॉल लॉग में नजर आएगी. अब अगर आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तुरंत अपडेट करें.
जल्द ही पोल फीचर्स का मिलेगा लाभ
इस नए फीचर्स के साथ सिंगल वोट पोल का अपडेट भी आने वाला है. जिसमें आपको पोल करने का मौका मिलेगा. पोल का उत्तर देने के बाद, आप अपना उत्तर नहीं बदल सकेंगे. हालांकि, यह अपडेट लॉन्च नहीं किया गया है. वही कंपनी ने अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है.
HIGHLIGHTS
- अपडेट लॉन्च नहीं किया गया है
- इन फीचर्स से जुड़ी WABetaInfo पर जानकारी दी गई है
- इन फीचर्स का इस्तेमाल बीटा यूजर्स कर रहे हैं
Source : News Nation Bureau