Advertisment

WhatsApp में जुड़ने जा रहा है ये खास फीचर, यूजर्स को होगी सुविधा

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) अब कॉल वेटिंग फीचर के साथ नवीनतम वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
WhatsApp में जुड़ने जा रहा है ये खास फीचर, यूजर्स को होगी सुविधा

WhatsApp( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) अब कॉल वेटिंग फीचर के साथ नवीनतम वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस प्रोवाइडर बन गया है. अभी के लिए कंपनी ने कॉल होल्डिंग को छोड़ने का फैसला किया है. एंड्रॉइड पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि जब आप फोन पर बात कर रहे होंगे और अन्य व्यक्ति आपको कॉल करने का प्रयास करेगा तो अधिकतर फोन और ऑपरेटर आपको बता देंगे कि कोई आपको कॉल कर रहा है और उसकी कॉल वेटिंग में है. हालांकि, कुछ ही वीओआईपी सर्विस इसे सपोर्ट कर रही है और अभी तक व्हाट्सएप इसमें नहीं था.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में आए दो नये फीचर, मैसेज और कॉल को लेकर हो रहा ये बड़ा बदलाव

इससे पहले, जब आप फोन पर व्यस्त होते थे और कोई आपको व्हाट्सएप पर कॉल करने का प्रयत्न करता था तो उन्हें घंटी सुनाई देती थी, लेकिन कोई उत्तर नहीं देता था. अंत में कॉल अपने आप कट जाती थी.

खबरों के अनुसार, व्हाट्सएप पर कॉल वेटिंग वी 2.19.352 स्टेबल (एपीके मिरर) और इससे ऊपर के लिए उपलब्ध रहेगा. वहीं, व्हाट्सएप बिजनेस पर वी 2.19.128 (एपीके मिरर) के लिए यह उपलब्ध रहेगा.

Source : आईएएनएस

Social Media WhatsApp whatsapp call
Advertisment
Advertisment
Advertisment