मैसेजिंग, कॉलिंग और तस्वीरें भेजने के लिए सबसे ज्यादा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि Whatsapp को आप पर्सनल डायरी भी बना सकते हैं या पर्सनल डायरी के रूप में यूज कर सकते हैं. आज हम आपको वो ट्रिक बताएंगे, जिसके जरिए आप खुद से चैटिंग कर सकते हैं और लिस्ट, नोट्स, फोटोज या कोई भी फाइल्स भेज सकते हैं.
अक्सर आपको कोई जरूरी नोट्स, लिस्ट, पासवर्ड या किसी वेबसाइट लिंक को सेव करने की जरूरत पड़ती है और आम तौर पर आप किसी परिचित या हमराज को वह नोट्स या फाइल्स भेज देते हैं. ऐसे में कई बार जो जानकारी केवल आपके पास ही होनी चाहिए, वह दूसरे से भी शेयर करनी पड़ती है. ऐसे में आप वो ट्रिक आजमाइए, जो अब बिना किसी को बताए खुद की जानकारी खुद से साझा कर सकते हैं.
WhatsApp Trick : सबसे पहले मोबाइल का वेब ब्राउजर जैसे Chrome ओपन करें. यहां wa.me// के बाद अपने देश के कोड के साथ फोन नंबर दर्ज करें. अब जो पेज खुलेगा, वहां आपको Continue to chat का ऑप्शन मिलेगा. आप उस पर टैप करें. अब आप सीधा Whatsapp पर पहुंच जाएंगे, जहां आपके सामने आपका खुद का नंबर होगा. यहां आप टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, या फाइल्स खुद को भेज सकते हैं. इस चैट को आप Pin to Top भी कर सकते हैं, ताकि आगे भी आप खुद को मैसेज या जरूरी फाइल भेज सकें.
Source : News Nation Bureau