The Story of Nokia Phones: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे पहले लॉन्च हुआ मोबाइल फोन Nokia 2110 था. इसे 1995 में भारतीय मार्केट में पेश किया गया था. इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं. यह फोन एक क्लासिक कैंडी बार डिजाइन के साथ आया था. डिस्प्ले की बात करें तो यह मोनोक्रोम एलसीडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया था.
Nokia 2110 फोन में दी गई बैटरी लाइफ में अच्छी मानी जाती थी और इसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता था और बदला भी जा सकता था. इस फोन में कुछ प्रारंभिक स्मार्ट फीचर्स दिए गए थे, जैसे कि कॉल लॉग,SMS, और फोनबुक शामिल था.
Nokia 2110 फोन के लॉन्च ने भारत में मोबाइल टेलीफोनी की शुरुआत की और इसे कई लोग यूज करने लगे. नोकिया 2110 ने उस समय की मोबाइल टेक्नोलॉजी में क्रांति ला दी थी और इसके बाद अन्य कंपनियों ने भी भारत में अपने मोबाइल फोन पेश करना शुरू कर दिया.
After Nokia 2110 के बाद इन कंपनियों ने लॉन्च किए फोन
नोकिया 2110 के बाद, कई अन्य कंपनियों ने भारतीय बाजार में अपने मोबाइल फोन लॉन्च किए. इन कंपनियों ने धीरे-धीरे भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अपनी पहचान बनाते हुए मोबाइल फोन बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया. यहां कुछ प्रमुख कंपनियां और उनके शुरुआती मोबाइल फोन के नाम दिए गए हैं. तो चलिए जानते हैं.
एरिक्सन (Ericsson) : इसे एरिक्सन GA628 और एरिक्सन T10 फोन को रूप में लॉन्च किया गया था. यह बेसिक फीचर्स, छोटे आकार, और कॉल और SMS की सुविधा के साथ आता था.
मोटोरोला (Motorola): मोटो का यह सबसे पहला फोन है, जिसे मोटोरोला StarTAC और मोटोरोला D160 कहते हैं. यह एक फ्लिप फोन डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज, और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है.
सैमसंग (Samsung): सैमसंग ने भारत में अपना पहला सैमसंग SGH-600 और सैमसंग SGH-210 फोन लॉन्च किया था. इस फोन को ड्यूल बैंड GSM सपोर्ट, बड़े डिस्प्ले, और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया था.
पैनासोनिक (Panasonic) : पैनासोनिक GD30 और पैनासोनिक GD90 फोन को काफी हल्के वजन, आसान यूजर इंटरफेस, और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया गया था.
एलजी (LG): LG G7020 और LG B2050 फोन को स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन कॉल क्वालिटी, और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया था.
सिएमेंस (Siemens) : Siemens C25 और Siemens S25 को छोटे आकार, आसान यूजर इंटरफेस, और अच्छे बिल्ड क्वालिटी के साथ पेश किया गया था.
अल्काटेल (Alcatel): Alcatel One Touch Easy और Alcatel One Touch Club को बेसिक फीचर्स, बेहतरीन बैटरी जीवन, और किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
ये सभी कंपनियां भारत में मोबाइल फोन के शुरुआती दौर में एक्टिव रहीं और उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं को अलग-अलग तरह के ऑप्शन प्रोवाइट किए. समय के साथ, इन कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन पोर्टफोलियो में विस्तार किया और स्मार्टफोन के युग में प्रवेश किया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau