Advertisment

अचानक क्यों गर्म हो जाता है फोन, जानिए क्या है इसकी अहम वजह?

मोबाइल गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन आज हम मुख्य कारण जानेंगे कि फोन गर्म क्यों होता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Why does the phone get hot

फ़ोन गर्म क्यों होता है?( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल हिट क्यों होता है? अक्सर देखा जाता है कि लगातार इस्तेमाल से मोबाइल फोन सामान्य रूप से गर्म हो जाते हैं या फिर कुछ फोन गर्म हो जाते हैं. कई बार फोन इतने हिट हो जाते हैं कि उन्हें छूते ही हाथ जल जाते हैं. ऐसे में मोबाइल फटने का डर रहता है. ऐसे मोबाइल गर्म होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन आज हम मुख्य कारण जानेंगे कि फोन गर्म क्यों होता है? मोबाइल डिवाइसेस में हाई प्रोसेसिंग पॉवर वाले चिपसेट्स होते हैं जो बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं जब वे ज्यादा डेटा प्रोसेस करते हैं, जैसे कि गेमिंग या बहुत सी एप्लिकेशनें चलाते समय फोन हिट होने के चांसेज काफी बढ़ जाते हैं.

इस कारण से फोन होता है हिट

ऐसे में स्थिति में आप कुछ देर के लिए फोन यूज करना एकदम बंद कर देना चाहिए.साथ ही ये भी देखा जाता है कि मोबाइल चार्ज होता है तो हिट होता है.इसके अलावा बैटरी का यूज भी गर्मी का कारण बन सकता है, क्योंकि बैटरी को चार्ज करते समय या बैटरी से पावर सप्लाई करते समय electrical energy में गर्मी उत्पन्न हो सकती है.

आखिर क्यों फट जाती है बैटरी?

वहीं, मोबाइल डिवाइसेस नेटवर्क से रेडियो सिग्नल्स प्राप्त करते हैं जो उन्हें विभिन्न टॉवर्स के साथ कनेक्ट करने में मदद करते हैं, जो उच्च रेडियो एक्टिविटी की स्थिति में गरमी पैदा कर सकती है. मोबाइल डिवाइस को चार्ज करते समय गर्मी उत्पन्न हो सकती है, खासकर अगर तेजी से चार्ज किया जा रहा है. बग्गी एप्लिकेशन्स या बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेसेस जो अधिक संसाधनों का उपयोग कर रहे हो सकते हैं और इससे डिवाइस गर्म हो सकता है.

अधिक तापमान और बड़ी आबादी के क्षेत्र में रहने के कारण भी मोबाइल डिवाइस गर्म हो सकता है, क्योंकि इससे वायु संवेग नहीं हो पाता है और हिट बिल्डअप होने की संभवना होती है. बैटरी फटने का सबसे आम कारण ओवरचार्जिंग या बिजली का उतार-चढ़ाव से भी होता है.  यदि बैटरी को फूल चार्ज किया जाता है, तो यह गर्म होती है और फिर फट जाती है. साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन यूज करना भी खतरनाक साबित हो जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या मोबाइल फोन की स्क्रीन से निकलने वाली किरणें आंखों को पहुंचा सकती हैं नुकसान, जानिए कितना है खतरा

 

Source : News Nation Bureau

phone get hit phone hit problem phone getting hot
Advertisment
Advertisment
Advertisment