बड़ी खबर: Xiaomi ने किया Mi 11 के साथ चार्जर नहीं देने का ऐलान

सीईओ लेई जून ने कहा कि Mi 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा. तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इसके साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Lei Jun, Founder & CEO, Xiaomi Technology

Lei Jun, Founder & CEO, Xiaomi Technology ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) के सीईओ लेई जून ने ऐलान किया है कि ब्रांड के नए मॉडल एमआई 11 को चार्जर के बिना मार्केट में पेश किया जाएगा. पर्यावरण का हवाला देते हुए जून ने चीनी सोशल मीडिया साइट वेबो में इसकी घोषणा की है. सीईओ लेई जून ने कहा कि एमआई 11 की पैकिंग को हल्का रखा जाएगा. तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इसके साथ दिए जाने वाले चार्जर को अब बॉक्स में शामिल नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नए साल में लांच होगा Samsung Galaxy A72 Smartphone, Snapdragon 720G प्रोसेसर से होगा लैस

उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि इसे आप अपना समर्थन देंगे. क्या तकनीकी और पर्यावरण का ख्याल रखने के बीच इससे बेहतर कोई उपाय है? सैमसंग के साथ मिलकर शाओमी ने कुछ महीने पहले उस वक्त एप्पल का मजाक उड़ाया था, जब कंपनी ने अपनी आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जिग एडाप्टर को हटा दिया था.

यह भी पढ़ें: Realme Days Sale : 13,999 रुपये के Realme का यह स्‍मार्टफोन हुआ बहुत सस्‍ता, जानें कीमत और खासियत

सैमसंग ने विज्ञापन को कर दिया था डिलीट 
हालांकि सैमसंग ने कथित तौर पर बाद में उस विज्ञापन को डिलीट कर दिया था, जिसमें आईफोन के बॉक्स में चार्जर को शामिल न करने के चलते एप्पल का मजाक उड़ाया गया था.

mi आज के मैच की ड्रीम11 टीम Xiaomi श्याओमी Xiaomi Technology MI Smartphone Mi Smart Upgrade Lei Jun
Advertisment
Advertisment
Advertisment